



तहलका न्यूज,बीकानेर।भादवे में पूनरासर बाबा का मेला भरा जाएगा।इस साल भी दड़िया महाराज का मण्डल कन्हैयालाल जी की प्याऊ पर अपनी सेवाएं जारी रखेगा।मण्डल के अध्यक्ष कन्हैयालाल व्यास ने बताया कि इस साल भी दड़िया महाराज का मण्डल पिछले सालों की तरह ठंडा जल,स्नान सेवा,पकौड़ी आलू की सब्जी सभी प्रकार के पकौड़े की सेवा भक्तो के लिए जारी रहेगी। 27 अगस्त से 29 अगस्त तक सेवा रहेगी। 30 अगस्त को कन्हैयालाल जी की प्याऊ पर बाब का प्रसाद रखा गया है।मण्डल के सचिव रामप्रकाश व्यास(रामजी) ने बताया कि इस साल भी हर साल की तरह महिलाओ के लिए स्नान के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। ताकि महिलाओ को किसी प्रकार की परेशानी न हो।दड़िया महाराज के मण्डल के बलदेव दास व्यास और श्याम सुन्दर व्यास ने बताया कि उनका परिवार निरन्तर सेवाएं दे रहा है और वर्षो से चली आ रही परम्परा को निभा रहा है आगे भी बाबे का आशीर्वाद रहा तो उनके आगे की पीढ़ी भी इस परंपरा का निर्वहन करती रहेगी।संस्था के किशन लाल व्यास ने कहा कि उनकी टीम में उनके परिवार के अलावा भी कुछ भक्त तन से अपनी सेवाएं देते है। जिससे उन्हें आनंद की प्रप्ति होती है।दड़िया महाराज मण्डल में अपनी सेवाएं देने वालो में कैलाश व्यास,कांतिलाल कच्छावा,चेनाराम गोदारा,रामेश्वर गोदारा,देवेंद्रप्रकाश व्यास,चंद्रप्रकाश,सूर्यप्रकाश व्यास,आदित्य आचार्य,दीपक,अमित,सुमित,महेंद्र रंगा,हेशिव रंगा,हरिरतन पुरोहित,शिवरतन,मनीष,शरद बिस्सा,यादवेंदर,कालूराम रंगा,चांद रतन पुरोहित,बृजगोपाल बिस्सा,कुणाल व्यास,सुधांशू व्यास,अनिरूद् व्यास,अंशुमान व्यास,पदम,रवि आचार्य, भानू आचार्य आदि।