तहलका न्यूज,बीकानेर।टीम मोदी राष्ट्रीय सचिव एवं देश्नोक की भाजपा नेत्री श्रीमती शांति देवी चौहान ने अपना पवनपुरी स्थित महिला पुलिस थाने के पास नारी निकेतन सेवा आश्रम के विमंदित बच्चों के बीच में मनाया। इस अवसर पर शांति देवी चौहान ने बच्चों को अल्पाहार वितरित किया।बीजेपी नेता अनिल पाहुजा,बैंक कर्मचारी नेता सुनील दत्त नागल,समाजसेवी सुशील यादव,सैय्यद अख्तर,शिक्षिका श्रीमती माया भाटी,रवि व्यास,विजय शंकर गहलोत,रामकिशोर यादव,राजकुमार भाटिया,अम्बिका चौहान,त्रिलोक सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे। सेवा आश्रम के सुंदर लाल,मनोज कुमावत,जाकिर हुसैन,रिदी चंद ने सहयोग किया। इससे पहले सेवा के तौर पर श्रीमती चौहान ने गौशालाओं में लापसी के प्रसाद का गो माताओं के बीच वितरण किया।