तहलका न्यूज़,बीकानेर। राजस्थान में मौसम फिर से बिगड़ गया। कोटा, अजमेर, जयपुर और उदयपुर संभाग के जिलों में इसका असर दिखा। आंधी चलने के साथ हल्की बारिश हुई। बारां जिले में तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे। वहीं, राजसमंद के आमेट में बिजली गिरने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई।इधर, झालावाड़ में बिजली गिरने से एक युवक गंभीर घायल हो गया, जिसका इलाज हॉस्पिटल में जारी है। मौसम केंद्र जयपुर ने जयपुर ,नागौर ,जालोर, पाली समेत 10 से ज्यादा जिलों में 30-40 किलोमीटर स्पीड से तेज हवाएं चलने और बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार दोपहर 4 बजे के बाद भीलवाड़ा, कोटा, जैसलमेर, चित्तौड़गढ़, बारां, बूंदी, झालावाड़, उदयपुर समेत कई जिलों में मौसम में बदलाव हुआ। तेज स्पीड से धूलभरी आंधी चली।

जयपुर मौसम केन्द्र के डायरेक्टर राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राजस्थान के आसपास दो साइक्लोनिक सिस्टम बनने के कारण मौसम में ये बदलाव आया है। पहला सिस्टम राजस्थान के पास पाकिस्तान में बना है, जबकि दूसरा सिस्टम दक्षिणी राजस्थान में एमपी, गुजरात की सीमा पर। दक्षिणी क्षेत्र में बने सिस्टम को अरब सागर से नमी मिल रही है, जिसके कारण कल वेदर एक्टिविटी देखने को मिली है। यहां बुधवार को बारिश के दौरान जमकर ओले गिरे।उन्होंने बताया कि इस सिस्टम के असर से आज अलवर, झुंझुनूं, राजसमंद के अलावा बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर में आज दोपहर बाद मौसम में बदलाव होने के साथ आंधी-बारिश का दौर शुरू हो सकता है।

2 दिन पूरे राज्य में बारिश का अलर्ट
राजस्थान में इन सिस्टम का सर्वाधिक असर 28 और 29 अप्रैल को देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने इन दो दिन राज्य के लगभग सभी जिलों में थंडरस्ट्रार्म गतिविधियां होने की संभावना जताते हुए सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 30 अप्रैल को भी इस सिस्टम का असर अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, बीकानेर और चूरू जिलों में पड़ने की संभावना जताई है।