 
                

तहलका न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में मंगलवार दोपहर मौसम एक बार फिर बदल गया। कई जिलों में आंधी चली। आसमान में धूल का गुबार छा गया। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव है। इससे अगले तीन दिन आंधी चलेगी। कुछ इलाकों में बारिश भी हो सकती है।दोपहर ढाई बजे उत्तर-पश्चिम दिशा से धूलभरी आंधी आई। दिन में ही रात जैसा माहौल हो गया। गाड़ी चलाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही शहर को आंधी ने अपने आगोश में ले लिया। चारों तरफ धूल का गुबार छा गया।धीरे-धीरे धूलभरी आंधी ने शहर को अपने आगोश में ले लिया।बीकानेर के लूणकरनसर और खाजूवाला सहित कई गांवों में बारिश हुई। खाजूवाला में दोपहर 12 बजे से तेज हवा का सिलसिला शुरू हो गया था। फिर बारिश शुरू हो गई, जो करीब एक घंटे तक हुई। लूणकरनसर में भी ऐसा ही मौसम रहा। तेज धूप के बीच अचानक बादल छा गए। कुछ देर बाद बारिश शुरू हो गई। काफी देर तक बारिश का सिलसिला चलता रहा।मौसम विभाग ने भी बीकानेर में तेज अंधड़ और बारिश की चेतावनी दी। इसमें अंधड़ तो आया लेकिन बारिश महज बूंदाबांदी बनकर रह गई। इसके बाद मौसम में उमस हो गई है। मौसम विभाग ने भी बीकानेर में तेज अंधड़ और बारिश की चेतावनी दी। इसमें अंधड़ तो आया लेकिन बारिश महज बूंदाबांदी बनकर रह गई। इसके बाद मौसम में उमस हो गई है।


 
                                                         
                                                         
                                                         
                                                         
                                                        