तहलका न्यूज,बीकानेर। एक दिवसीय बीकानेर प्रवास पर आएं विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया न कहा कि पिछले 9 वर्ष में भारत के पासपोर्ट की साख बढ़ गई है। देश आर्थिक रूप से भी मजबूत हुआ है। मीडिया से बातचीत करते हुए पूनिया ने कहा कि पिछले दिनों दो-तीन देशों में जाने का मुझे अवसर मिला, तो मैंने वहां भारतवंशियों से पूछा कि यहां बदलाव क्या आया, उन्होंने कहा कि यहां भारतवंशियों की कद्र हो गई जब से नरेंद्र मोदी आए हैं। पूनिया ने कहा कि गरीब कल्याण और गरीब सशक्तीकरण के लिए केंद्र सरकार काम कर रही है। वंचितों को उनका अधिकार देने के लिए प्रधानमंत्री ने जंग छेड़ी है। 2014 से पहले देश आर्थिक रूप से विकसित देशों में 11वें नंबर पर था,अब ब्रिटेन को पीछे छोड़कर पांचवें नंबर पर आ गया है। पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ने पीएम मोदी के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि आज देश की तस्वीर बदल रही है। यही वजह है कि अन्तराष्ट्रीय स्तर पर भी देश की साख बढी है। जो काम कांग्रेस 55 साल में नहीं कर पाई उन्हें पीएम मोदी ने 9 साल में कर दिखाया है। पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि खाजूवाला की घटना सरकार के माथे पर कलंक है लेकिन मुख्यमंत्री,विधायक और मंत्री तक इस मामले में लीपापोती करने में लगे हैं। भाजपा प्रबुद्ध सम्मेलन में हिस्सा लेने आए पूनिया ने कहा कि नेशनल क्राइम रिपोर्ट में भी राजस्थान में बढ़ते रेप के मामलों पर चिंता जताई गई है। ना सिर्फ खाजूवाला बल्कि राजस्थान के लगभग हर जिले में अपराधों में बढ़ोतरी हुई है। डूंगरपुर में भी ऐसी ही घटनाएं हुई। पूनिया ने कहा कि सरकार रिपीट करने की बात मुंगेरीलाल के हसीन सपने जैसी है। इस कार्यकाल में कांग्रेस ने जिस तरह से प्रदेश में काम किया है, उससे हर कोई नाराज नजर आ रहा है। महिलाओं को सुरक्षा देने में सरकार पूरी तरह विफल रही है। इसी कारण लोगों में सत्ता के प्रति आक्रोश है। इस बार कांग्रेस रिपीट नहीं डिलीट होने वाली है।