तहलका न्यूज,बीकानेर। सावन के अंतिम सोमवार को मंदिरों में चहल पहल रही। शिव भक्तों ने तरह.तरह की आराधना से देवों के देव महादेव को प्रसन्न किया है। कोई सहस्त्रधारा से रिझा रहा था, तो कोई बेलपत्र चढ़ाकर शिव को प्रसन्न कर रहा था। दूध और गन्ने का रस भी अभिषेक पूजन किया गया।शहर के शिवालयों में आज सुबह से ही पूजन अभिषेक की धूम रही। गिनाणी में बारह महादेव मंदिर में शिवलिंग को श्रीनाथ जी के रूप मे शृंगारित किया गया।सावन माह के पावन पर्व पर गांव कानासर के नौजवान युवा साथी डाक कावड़ यात्रा श्री कोलायत जी से कानासर लेकर आये जो की आस्था व धार्मिक श्रद्धा का प्रतीक है। रामदयाल राजपुरोहित न बहताया की इस बार तीन कावड़ यात्रा का आयोजन गांव कानासर के युवा साथियो न किया हैं। जो की भगवान शिव के प्रति स्नेह और भक्ति को दर्शाता हैं,कानासर स्थित मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक किया व सुरूख समृद्धि खुशहाली की कामना की।श्रावण मास में भक्तों द्वारा साम्ब सदा शिव की कृपा प्राप्ति के लिये रूद्राभिषेक किये जा रहें है इसी क्रम में नत्थुसर गेट के बाहर आशापूर्णा माता मंदिर के पास स्थित प्राचीन नाहर सिंह हनुमान मंदिर के बोहरेश्वर महादेव प्रांगण में नाहर सिंह मित्र मंडल व दोस्ताना ग्रुप द्वारा हर वर्ष की भांती इस वर्ष श्री भगवत कृपा से श्रावण मास के अंतिम सोमवार व पावन सोम प्रदोष के शुभ अवसर पर भगवान शंकर का महारूद्राभिषेक कर केदारनाथ मंदिर का स्वरूप दिया गया और महाआरती एवम् प्रसादी का आयोज़न रखा गया ।नर्सिंग विश्वनाथ महादेव बंगला नगर मैं आज महादेव का श्री कोलायत से सैकड़ो की संख्या में कावड़ियों के द्वारा जल लाया गया जिससे आज सोमवार को महादेव का शस्त्र धारा जलाभिषेक किया गया कथा महादेव को अमरनाथ महादेव के स्वरूप में श्रृंगार किया गया लगभग 6 फीट के रूप में बर्फ से अमरनाथ महादेव का स्वरूप दिया आयोजन करता रमेश जी मुकेश जोशी मनीष स्वामी प्रकाश महाराज पवन रामचंद्र शिवा में अन्य सैकड़ो की संख्या में सरदार लोगों ने भोलेनाथ की पूजा अर्चना की