तहलका न्यूज़,बीकानेर ।मलेरिया रोगियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इस साल पीबीएम में अब तक दो रोगियों की मौत मलेरिया के कारण हो चुकी है। जिसमें एक बीकानेर तथा एक चूरू का था।इस बीच रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हेल्थ डिपार्टमेंट भी बढ़ते मलेरिया व डेंगू रोगियों के कारण सक्रिय हो गया है।हेल्थ डिपोर्टमेंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीकानेर में मलेरिया के अब तक 66 रोगी सामने आ चुके हैं। मलेरिया का सबसे ज्यादा असर कोलायत व बज्जू में देखने को मिला है। मलेरिया के रोगियों की संख्या इन्हीं क्षेत्रों में ज्यादा बढ़ी है। पिछले दिनों बारिश के बाद इन्हीं क्षेत्रों में जगह-जगह पानी एकत्र हो गया था। जो अब मलेरिया मच्छरों का डेरा बन गया है।

डेंगू भी पांव पसार रहा है

वहीं डेंगू भी मलेरिया से पीछे नहीं है। डेंगू के अब तक 73 केस सामने आ चुके हैं। हालांकि डेंगू से किसी मौत रिपोर्ट नहीं हुई है। एच1एन1 के भी पांच रोगी इस साल रिपोर्ट हुए हैं।

प्रशासन हुआ एक्टिव

मलेरिया को लेकर हेल्थ डिपार्टमेंट के साथ प्रशासन भी एक्टिव मोड पर आ गया है। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने स्वयं सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर की टंकियां में टेमीफ़ोस डालकर एंटी लार्वा गतिविधियों की शुरुआत की। उन्होंने मलेरिया और डेंगू के मरीजों की पहचान के लिए सर्वे करने और प्रभावित क्षेत्र में मलेरिया फैलाने वाले मच्छरों के लार्वा ही मारने के आदेश दिए। उधर, सीएमएचओ खुद शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर मलेरिया रोकने के लिए अभियान चला रहे हैं।