तहलका न्यूज,बीकानेर। एक ओर तो सरकार सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने की बात कर रही है। वहीं दूसरी ओर जिन ग्रामीण अंचलों में ये सोलर प्लांट लग रहे है। वहां सोलर कंपनियां की मनमानी की शिकायतें सामने आ रही है। ऐसा ही एक ओर मामला नोखा दैया से सामने आया है। जहां ए एम प्लस सोलर प्लांट कंपनी कर रही है। जिसके विरोध में वहां के ग्रामीण सरपंच छेलूसिंह की अगुवाई में धरना दे रहे है। ग्रामीणों का आरोप है कि कंपनी गांव युवाओं को रोजगार नहीं दे रही है। जबकि यहां प्लांट लगाने से पहले युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी। इस दौरान दलबीर सिंह,गुलाब सिंह,प्रभु सिंह,रामस्वरूप जाट,कुलदीप सिंह,लक्ष्मण सिंह,छैलू सिंह,स्वरूप सिंह सिसोदिया,महेन्द्र सिंह,कालू सिंह सहित अनेक ग्रामीण धरने पर बैठे है।