तहलका न्यूज,बीकानेर। शिक्षक दिवस पर आज शिक्षण व गैर शिक्षण संस्थाओं में अनेक आयोजन कर गुरू शिष्य परम्परा का निर्वहन किया गया। इस दौरान शिक्षकों का सम्मान हुआ।लाॅयन्स क्लब बीकानेर ने शिक्षक दिवस हर साल की भांति इस साल भी 5 सितंबर को शिक्षकों का सम्मान किया क्लब सचिव लाॅयन अशोक बंसल ने बताया की यह सम्मान सभी कॉलेज व यूनिवर्सिटी में जाकर माला पहना कर व शाल उढाकर श्रीफल मोमेंटो देकर शिक्षकों का सम्मान डॉक्टर गुंजन सोनी,प्रोफ़ेसर डॉ सतीश के. गर्ग,प्रोफेसर पीडीजी सुमेर चंद जैन (गुरुजी) सेवानिवृत्ति,प्रोफेसर डॉक्टर मनोज दीक्षित  का सम्मान किया गया। इस सम्मान समारोह में एमजेएफ लाॅयन रामदेव राठी रीजन चेयर पर्सन लाॅयन मधु खत्री लाॅयन राकेश जाजु लाॅयन राजेश मिड्ढा लाॅयन बलदेव मुंदड़ा लाॅयन सुनील रामावत लाॅयन सुरेश जी खत्री लाॅयन पंकज थानवी उपस्थित रहे।

शिक्षक दिवस पर हुआ गुरु शिष्य का अनूठा मिलन
लगभग 50 वर्ष पूर्व श्री अग्रसेन स्कूल के विद्यार्थी रहे जयकिशन अग्रवाल, राजकुमार पचीसिया, रामिनवास अग्रवाल एवं रामचंद्र मोहता ने अपने गुरुजी माणकचंद भोजक के निवास स्थान पर जाकर गुरुजी का सम्मान कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया । तथा बचपन की खट्टी मीठी यादों को गुरुजी के साथ साझा किया । गुरुजी माणकचंद ने सभी को चिरायु रहने एवं उत्तरोत्तर प्रगति का आशीर्वाद दिया और ताज्जुब की बात भी यह रही कई दशकों के बाद भी गुरुजी में अपने सभी शिष्यों को नाम से पहचान लिया ।
शिक्षक में समाज को सुधारने की ताकत : सारस्वत
शिक्षक स्वाध्याय कर अपने को परिपूर्ण बना सकता है तथा एक आदर्श शिक्षक में  समाज को सुधारने की ताकत होती है। ये उदगार मुख्य अतिथि तथा पूर्व संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा ओम प्रकाश सारस्वत ने शत प्रतिशत बोर्ड परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों को  शिक्षक दिवस पर सम्मानित करते हुए व्यक्त किए। वे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पवनपुरी दक्षिण विस्तार में एनएसजे  नागरिक सेवा फाउंडेशन द्वारा आयोजित  शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षकों तथा विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर  स्कूल की अंग्रेजी की वरिष्ठ अध्यापिका विभा महर्षि,हिंदी की विमला मीणा तथा सामाजिक विज्ञान के रामकुमार  डोटासरा को शत प्रतिशत बोर्ड परीक्षा परिणाम देने पर शॉल, श्रीफल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए शाला प्रधान योगिता व्यास ने शिक्षक दिवस को हर शिक्षक के लिए गर्व और गौरव का उत्सव बताते हुए कहा कि हमारी ये जिम्मेदारी है कि हम देश की  उन्नति के  रास्ते के निर्माण के लिए ऐसी पीढ़ी को तैयार करें जो देश की नींव साबित हो। इस अवसर पर उप प्राचार्य  रचना गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया। समारोह में योग गुरु विनोद जोशी,  एडवोकेट के के व्यास, नागरिक सेवा फाउंडेशन के रामदेव आसोपा, घनश्याम मोदी,यशपाल आचार्य, विनोद शर्मा और रफीक अहमद उपस्थित थे।  शाला परिवार की ओर से अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। समारोह का संचालन कवयत्री मुक्ता तैलंग ने किया।
नालन्दा में मनाया गया शिक्षक-सम्मान समारोह
शिक्षक त्रिकालज्ञ व भूत का ज्ञाता वर्तमान का निर्माता तथा भविष्य का स्वप्नदाता है यह विचार आज नालन्दा पब्लिक सी.सै. स्कूल की करूणा क्लब की इकाई द्वारा आयोजित शिक्षक दिवस के अवसर पर शाला प्राचार्य, शिक्षाविद् राजेश रंगा ने दिवंगत वरिष्ठ साहित्यकार एवं शिक्षाविद् कीर्तिशेष लक्ष्मीनारायण रंगा के सूक्त का वाचन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शाला के छात्र/छात्राओं को कहा कि जीवन का सबसे पहला शिक्षक मां-बाप होते हैं। फिर हमारा भविष्य निर्माता हमारा शिक्षक होता है। अतः इन दोनों का हमेशा सम्मान करना हमारा दायित्व है। इस अवसर पर कक्षा 10, 11 एवं 12 के साथ-साथ शाला के सभी कक्षाओं के छात्र/छात्राओं द्वारा शाला के समस्त शिक्षकों का तिलक, माला तथा श्रीफल अर्पित कर उन्हें सम्मानित कर आर्शीवाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में बोलते हुए शाला के अंग्रेेजी के प्राध्यापक विजय गोपाल पुरोहित ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन से जुडे़ कई प्रसंगों को सुनाकर बच्चों को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जैसे महान् व्यक्तित्व से प्रेरणा लेनी चाहिए। साथ ही उन्होंने वरिष्ठ साहित्यकार एवं शाला संस्थापक लक्ष्मीनारायण रंगा को अपना गुरू बताते हुए कहा कि मैंने अपने जीवनकाल में लक्ष्मीनारायण रंगा जैसा साधक-शिक्षक कहीं नहीं देखा। वह सही मायने में कथनी और करनी में कोई भेद नहीं करते थे व हमेशा बच्चों के प्रति समर्पित रहे। करूणा क्लब प्रभारी हरिनारायण आचार्य ने बताया कि सभी शिक्षकों का सम्मान भारती आचार्य ने तिलक व हरेन्द्र बोड़ा ने मार्ल्यापण कर किया तथा सभी को श्रीफल लक्षिता सोनी ने अर्पित किया। इस अवसर पर शाला के उमेश सिंह चौहान, हनुमान छींपा, महावीर प्रसाद स्वामी, अशोक शर्मा, भवानी सिंह, कन्हैयालाल सुथार, मुकेश तंवर, लियाकत अली, प्रवीण राठी, रमेश हर्ष, चन्द्रशेखर, सीमा पालीवाल, सीमा स्वामी, प्रीति राजपूत, दीपिका राजपूत, राजेश ओझा, विनय ओझा आदि सभी शिक्षकों का कक्षा 11 व 12 के छात्र/छात्रा कृष्णा किराडू, चंचल ओझा, अभिजीत रंगा, केशव आचार्य आदि ने गुरूजनों का तिलक लगाकर व माला पहनाकर तथा श्रीफल देकर सम्मानित किया। सम्मान समारोह के पश्चात् छात्र/छात्राओं ने शाला के अध्यापक एवं अध्यापिकाओं की मिमिक्री कर सभी को आनंदित कर दिया। शिक्षक दिवस सम्मान समारोह कार्यक्रम संयोजिका शाला अध्यापिका प्रियंका व्यास थी। इस अवसर पर करूणा क्लब के सहप्रभारी आशीष रंगा ने बताया कि छात्र/छात्राओं के द्वारा सम्पूर्ण शाला परिसर को आज विशेष तौर से शिक्षक दिवस को केन्द्र में रखकर रंगोली बनाकर सजाया गया। शाला के तोलाराम सारण का सभी शिक्षकों ने माला पहनाकर स्वागत किया।कार्यक्रम का संचालन हरेन्द्र बोड़ा व मानसी पुरोहित ने किया व सभी का आभार केशव आचार्य, लक्षिता सोनी ने किया।