तहलका न्यूज,बीकानेर। परिवर्तन के नारे के साथ चुनावी मैदान में उतरी भाजपा को बीकानेर में उस समय झटका लगा जब साले की होली पर हुई आमसभा में पार्टी की हवा निकल गई और भाषण के दौरान आखिरकार केन्द्रीय मंत्री के जुबां से निकल ही गया कि ये सभा सभी मिलकर कर करते तो फिजां अलग होती। केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह की भाषण के बाद अब शहर के पाटों पर इस बात को लेकर चर्चा जोर शोर से होने लगी कि इस आमसभा ने भाजपा की एकजुटता की पोल खोल दी। इतना ही नहीं लोग तो इस बात को भी करते नजर आएं कि यह तो वार्ड पार्षद के चुनाव की नुक्कड़ सभा सी लग रही है। सभा में मौजूद लोगों की संख्या को देखकर मंच पर बैठे भाजपाईयों के चेहरे की हवा भी खिसकी खिसकी नजर आई। विश्वस्त सूत्रों ने यह बताया कि सभा के बाद कई स्थानीय भाजपा नेता अपने वरिष्ठ नेताओं से इस बात की शिकायत करते भी नजर आएं।
ओर करो अब्दुला के कहने पर सभा
साले की होली पर कमजोर भीड़ से खींस खाएं स्थानीय नेताओं ने अपने शीर्षस्थ नेताओं से यहां तक कह दिया कि ओर करो अब्दुला के कहने पर साले की होली पर सभा। इस बात को लेकर भी भीड़ में खड़े लोग ठहाके लगाकर चर्चा कर रहे थे। वहीं कई दावेदार तो इस बात को लेकर नाराज थे कि जिन आंकाओं ने साले की होली पर सभा करवाई है उन्हंे किसी को निमंत्रण तक देना उचित नहीं समझा।
मंत्री शेखावत का भाषण भी बना चर्चा का विषय
केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के भाषण के दौरान कही यह बात पूर्व विधायक गोपाल जोशी का मकान भी इसी मोहल्ले में है और गोकुल जोशी का मकान भी इसी मोहल्ले में है,चर्चा का विषय बना रहा। लोग इस बात को लेकर भी मखौल भरे लहजे में बातें करते रहे।
स्वागत समारोह में समय न देने पर दिखी नाराजगी
उधर परिवर्तन संकल्प यात्रा के लिये घंटों से इंतजार कर रहे भाजपा समर्थकों द्वारा जगह जगह स्वागत के लिये बनाएं गये स्टेज व स्थलों पर मंत्रियों द्वारा समय न देने पर नाराजगी दिखी। हालांकि वे खुलकर तो नहीं बोले। पर कानाफूसी करते सुने गये कि हजारों रूपये लगाएं पर मिनट का समय भी नहीं दिया।