तहलका न्यूज,बीकानेर। राजस्थान के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, कानून व्यवस्था आनंद श्रीवास्तव ने जिले में पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में रेंज के सभी पुलिस अधीक्षक,डीएसपी और जिले के सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे। बैठक में मुख्य रूप से संभाग में कानून व्यवस्था,आगामी विधानसभा चुनाव और पुलिस फोर्स की आवश्यकता को लेकर विस्तार से चर्चा की गई । एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस के पास जो भी संसाधन हैं, उनका उपयोग कर ज्यादा से ज्यादा आमजन का सहयोग करना है और अपराधियों पर लगाम कसनी है। सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने बताया कि आज की बैठक में विधानसभा चुनाव,कानून व्यवस्था और पुलिस फोर्स की आवश्यकता को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। सभी पुलिस अधिकारियों ने अपने विचार रखे। बढ़ते अपराधों को लेकर उन्होंने कहा कि अपराधियों की धर पकड़ के पूरे प्रयास किया जा रहे हैं और लगातार अभियान चलाकर अपराधियों को पकड़ा जा रहा है। पुलिस अपराधियों को पकडऩे में हमेशा अग्रणी रही है। उन्होंने बताया कि धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए सभी जिलों में सोशल मीडिया सेल का गठन किया गया है, जो सोशल मीडिया पर निगरानी रखेगा,जो भी नफरत फैलाएगा या किसी की धार्मिक भावना आहत करेगा,उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विभाग को कड़े निर्देश
विधानसभा चुनाव में संवेदनशीलता को लेकर उन्होंने कहा कि इसमें कोई दोराय नहीं है कि सीमावर्ती जिला होने के कारण यहां एक चुनौती है। लेकिन संभाग में कानून व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त है। संभाग में किसी भी तरह का वॉयलेशन नहीं हुआ है और पुलिस की मुस्तादी से कानून व्यवस्था नियंत्रण में है। बॉर्डर पर नाके लगाए गए हैं। अपराधियों की आवाजाही को रोकने के लिए दोनों राज्यों की पुलिस संबंध में स्थापित कर कार्रवाई करेंगे। नफरी के सवाल पर उन्होंने कहा कि नए जिले बने हैं,तो वहां की आवश्यकता को देखकर प्रक्रिया चल रही है। कितनी फोर्स चाहिए, कितना बजट चाहिए, कितनी गाडिय़ां चाहिए, इन सभी पर ग्राउंड लेवल पर काम किया जा रहा है और शीघ्र ही इसके परिणाम सामने दिखाई देंगे। बैठक में आईजी ओमप्रकाश,एसपी तेजस्वनी गौतम,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दीपक शर्मा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्यारेलाल सहित अनेक पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

पोस्टर का किया विमोचन
इस मौके पर चुनाव संबंधित बल्क एसएमएस और सोशल मीडिया पर अनुचित इस्तेमाल को लेकर बीकानेर पुलिस द्वारा नवाचार करते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी किये गये है। इसको लेकर अगर किसी को कोई दिक्कत आ रही है तो वे 9530414951 पर कॉल करके पुलिस को इतला दे सकते है। इसका विमोचन एडीजे आनंद श्रीवास्तव,आईजी ओमप्रकाश व एसपी तेजस्वनी गौतम की ओर से किया गया।