तहलका न्यूज,बीकानेर। प्रदेश की 200 विधानसभा सीटों के लिये इस साल होने वाले चुनावों के लिये अगले महीने आचार संहिता लग सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि निर्वाचन आयोग अक्टूबर के पहले सप्ताह में चुनाव के तारीखों की घोषणा कर सकता है। चुनावों के तारीख के ऐलान होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो जाएगी। इस बार भी पिछले बार की तरह एक ही चरण में चुनाव होने की संभावना है। कांग्रेस पार्टी अपना कब्जा बरकरार रखने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है,तो वहीं भारतीय जनता पार्टी को कड़ी और करीबी लड़ाई लडऩे की उम्मीद है। जानकारी में रहे कि 2018 के राजस्थान विधानसभा चुनावों में, 7 दिसंबर,2018 को एक ही चरण में मतदान हुआ था और 11 दिसंबर, 2018 को मतगणना हुई। उस साल, भारत के चुनाव आयोग ने अक्टूबर की शुरुआत में चुनाव कार्यक्रम की घोषणी की थी।राजस्थान की विधान सभा में 200 सीटें हैं। 2018 के चुनावों में, कांग्रेस ने 100 सीटें हासिल कीं, जो बहुमत की सीमा 101 से केवल 1 सीट कम रह गईं। फिर भी,वह बहुजन समाज पार्टी 6 और राष्ट्रीय लोक दल के समर्थन से इस आंकड़े को पार करने में सफल रही। इसके उलट, भारतीय जनता पार्टी 73 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रही।