तहलका न्यूज,बीकानेर। अखिल भारतीय किक्रेट कप 2023 रांकावत किक्रेट एसोसिएशन और रांकावत महिला सेवा समिति नयाशहर के तत्वाधान में 1 अक्टूबर से आयोजित की जा रहा है। जिसको लेकर आज आयोजन समिति द्वारा पोस्टर विमोचन और टीमों को कीट का वितरण स्थानीय सुरज बाल बाड़ी उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया गया। आयोजन कमेटी के अध्यक्ष पवन स्वामी ने बताया कि रांकावत किक्रेट एसोसिएशन द्वारा बीते करीब 23 सालों से किक्रेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में एक अक्टूबर से स्थानीय रेलवे ग्राउंड में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होगा जो कि 8 अक्टूबर तक चलेगा। जिसमें करीब 14 टीमें हिस्सा लेगी। पवन स्वामी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लेदर बॉल से यह प्रतियोगिता होगी। जिसको लेकर आयोजन कमेटी द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वहीं रांकावत महिला सेवा समिति की अध्यक्ष शंकुतला देवी ने बताया कि समाज के बच्चों में उत्साह के साथ-साथ टेलेंट को ध्यान में रखते हुए बीते वर्षाे से महिला किक्रेट,जूनियर बच्चों की किक्रेट के साथ-साथ इंडौर गेम भी करवाएं जा रहें।इसी कड़ी में इस वर्ष भी ये प्रतियोगिता होगी। महिला किक्रेट के लिए समिति के पास 3 टीमें और जूनियर किक्रेट प्रतियोगिता के लिए 6 टीमों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। वहीं अन्य गेम के लिए भी प्रतिभागी लगातार समिति से जुड़े लोगों से संपर्क कर रहे है। जिनमें शतरंज,कैरम,मेहंदी,रस्सी,बैडमिंटन सहित अनेक गेम होंगे।क्रिकेट प्रतियोगिता में लीग के मैच 15-15 ओवर के होंगे ओर सेमीफाइन-फाइनल 20-20 ओवर के होंगे। आयोजन कमेटी से जुड़े पार्षद प्रतीक स्वामी ने बताया कि हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी प्रतियोगिता को लेकर समाज के होनहारों में उत्साह है। प्रतीक स्वामी ने बताया कि बीकानेर के अलावा भी अन्य जिलों से खिलाड़ी खेलने के लिए आएंगे। प्रतियोगिता के बाद 29 अक्टूबर को स्नेह मिलन समारोह आयेाजित किया जाएगा। आज पोस्टर विमोचन और कीट वितरण के दौरान किशन कुमार स्वामी,नवरत्न स्वामी,अधिवक्ता नीलकमल स्वामी,मुकेश स्वामी,मुकेश स्वामी फुट विक्रेता,रामेश्वर स्वामी उर्फ भाया महाराज,डीजे काबुम के कपिल स्वामी,प्रशांत स्वामी,तरूण स्वामी सोनू,केशव स्वामी,परिवार ट्रेंडस के मोहित,शिवम स्वामी सहित समाज के अनेक लोग मौजूद रहें।