तहलका न्यूज,बीकानेर। विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस भाजपा एक्शन मोड में आ गये है। जहां भाजपा टिकटों को लेकर कवायद शुरू कर चुकी है। इसको लेकर आज बीकानेर पहुंचे भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी एवं केन्द्रीय मंत्री प्रहलाल जोशी से जिलेभर के दावेदारों ने मुलाकात कर अपना पक्ष रखा। लक्ष्मी निवास में दावेदारों का जमावड़ा रहा। इस दौरान जोशी ने वन टू वन दावेदारों व उनके समर्थकों से चर्चा की। सभी दावेदारों ने अपनी अपनी जीत का गणित बताते हुए टिकट देने की मांग रखी। इस दौरान बीकानेर पूर्व से विधायक सिद्धिकुमारी,नोखा विधायक बिहारीलाल,लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा,पूर्व संसदीय सचिव डॉ विश्वनाथ सहित महावीर रांका,अरूण आचार्य,महेश व्यास,गोकुल जोशी,भंवर पुरोहित,सुरेन्द्र सिंह शेखावत,दिलीप पुरी,दिलीप जोशी ने अपनी दावेदारी जताई। भाजपा के कई पदाधिकारियों-नेताओं ने शहर अध्यक्ष विजयकुमार आचार्य को टिकट देने की बात कही। बाद में भाजपा कार्यालय में जोशी ने भाजपा विधायककों व पदाधिकारियों की बैठक ली। जिले के सभी सीटों की बारीकियों को जानने के प्रयास में जुटे हैं। जोशी ने टिकट के दावे का आधार जाना। नसीहत दी, टिकट किसी को भी मिल सकता है, प्रत्याशी कमल का निशान होगा। सबको जिताने के लिए जुटना है।इससे पहले नाल एयरपोर्ट से लेकर संभाग कार्यालय तक में भाजपा के शहर जिलाध्यक्ष विजय कुमार आचार्य,देहात अध्यक्ष जालमसिंह भाटी,पूर्व अध्यक्ष अखिलेश प्रतापसिंह,डॉ सत्यप्रकाश आचार्य,दीपक पारीक,महामंत्री मोहन सुराणा, महेश मुंड, उपाध्यक्ष गोकुल जोशी, जिला मंत्री मनीष सोनी, कमल आचार्य,अशोक प्रजापत आदि उपस्थित रहे।जोशी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राजस्थान में वर्तमान की सरकार हर क्षेत्र में फेलियर रही और इसी का नतीजा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी दो तिहाई बहूमत से सरकार बनाने जा रही है। बता दें कि चुनाव को देखते हुए जोशी का यह दौरा बीकानेर भाजपा के लिए काफी अहम माना जा रहा है।