तहलका न्यूज,बीकानेर।उत्तरी राजस्थान सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ लि. बीकानेर की 36 वीं वार्षिक आमसभा बुधवार को अम्बेडकर सामुदायिक भवन में संघ के अध्यक्ष नोपाराम जाखड़ की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें संचालक मण्डल के सभी सदस्यों ने भाग लिया। इसके साथ-साथ बैठक में आरसीडीएफ प्रतिनिधि के रूप में डॉ. दीवान सिंह, पशु-आहार संयंत्र, बीकानेर भी उपस्थित रहें। बैठक में पूर्व प्रसारित एजेन्डा पर विचार-विमर्श कर आमसभा द्वारा अनुमोदन किया गया। इस अवसर पर उरमूल के अध्यक्ष श्री नोपाराम जाखड़ ने आमसभा के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि उरमूल संघ ने दुग्ध खरीद का उचित मूल्य स्वीकृत किया, जो गत वर्ष में अन्य जिला दुग्ध संघों की तुलना में सबसे अधिक है। जिससे निरूसंदेश पशुपालकों का आर्थिक उत्थान हुआ है।
इस अवसर पर उरमूल के प्रबंध संचालक बाबूलाल बिश्नोई द्वारा गत 35वीं वार्षिक आमसभा बैठक की कार्यवाही एवं अनुपालना की पुष्टि, वर्ष 2022-23 के अंतिम खाते, अंकेक्षण प्रतिवेदन एवं अनुपालना मय आक्षेप पूर्ति, वित्तीय एवं पूंजीगत बजट, उरमूल संघ के उपनियमों यथासंशोधन, उरमूल की अधिकृत अंशपूंजी को बढ़ाने जैसे प्रस्तावों को आमसभा के समक्ष रखा गया, जिनकी पुष्टि सदन द्वारा सर्व-सम्मति से की गई।आमसभा में उपस्थित दुग्ध समिति अध्यक्षों ने समितियों को दिये जाने वाले दुग्ध कमीशन की दरे बढ़ाये जाने, दुग्ध खरीद दर बढ़ाये जाने, जिले में अकाल की स्थिति को देखते हुए अनुदान पर पशु आहार उपलब्ध करवाये जाने जैसे प्रमुख सुझाव एवं मांगों पर विस्तृत चर्चा की गई।आमसभा का संचालन ओमप्रकाश, प्रभारी डेयरी संयंत्र द्वारा किया गया। अन्त में उरमूल के अध्यक्ष नोपाराम जाखड़ द्वारा आमसभा में आये सभी आगुन्तको का आभार प्रकट किया।