जयपुर। पीएम नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा के बाद बीजेपी ने राजस्थान में अपनी पहली लिस्ट जारी करने के लिए जोड़तोड़ शुरू कर दी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रदेश के नेताओं व संघ के पदाधिकारियों से बैठकें कर दिल्ली के लिये रवाना हो गये है। बताया जा रहा है कि आगामी 48 घंटों में भाजपा की पहली सूची आ सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पहली लिस्ट में करीबन 33 नाम तो तय हो चुके है। वहीं सांसदों को भी अलग अलग स्थानों से चुनाव लड़ाने की तैयारी की जा रही है। जानकारी मिल रही है कि ओम बिरला को कोटा शहर या बूंदी,गजेन्द्र सिंह शेखावत को पोकरण,शेरगढ़,जोधपुर शहर व सरदारपुरा,अर्जुनराम मेघवाल को शाहपुरा,अनूपगढ़ ,अश्वनी वैष्णव को सिविल लाइंस,निहालचंद मेघवाल को रायसिंहनगर,सी पी जोशी को मावली या बेगूं,नरेन्द्र खींचड़ को मंडावा,कैलाश चौधरी को बायतू,डॉ किरोडीलाल मीणा को लालसोट, दौसा,महुवा,सपोटरा,सवाईमाधोपुर में से किसी एक,कनकमल कटारा को सांगवाड़ा,महंत बाबा बालकनाथ बहरोड़,दीया कुमारी हवामहल,किशनपोल,सिविल लाइंस या नाथद्वारा,राहुल कस्वां को राजगढ़,सुखबीर सिंह जौनपुरिया को कोटपुतली या देवली उनियारा से विधानसभा चुनाव में उतारा जा सकता है।
बीजेपी की पहली लिस्ट में 33 नाम लगभग तय
बीजेपी चुनाव समिति की ओर से तय किए गए मापदंड में राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में 33 सीटें ऐसी है जिन पर उम्मीदवारों के नाम लगभग तय है। इनमें झालरापाटन से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, चूरू से नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, आमेर से उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया, अजमेर साउथ से अनीता भदेल, पुष्कर से सुरेश रावत, नोखा से बिहारी लाल बिश्नोई, आहोर से जगन सिंह, जालौर से जोगेश्वर गर्ग, भीनमाल से पूराराम चौधरी, पिंडवाड़ा से हेमाराम गरासिया, मावली से धर्म नारायण जोशी, सलूंबर से अमृतलाल, गाढ़ी से कैलाश चंद मीणा, चित्तौडग़ढ़ से चंद्रभान, कुंभलगढ़ से सुरेंद्र सिंह राठौड़, राजसमंद से दिप्ती माहेश्वरी, डग से कालूराम, मनोहर थाना से गोविंद प्रसाद, रामगंज मंडी से मदन दिलावर, लाडपुरा से कल्पना देवी, केशव राय पाटन से चंद्रकांता, जहाजपुर से गोपीचंद मीणा, उदयपुर ग्रामीण से फूल सिंह मीणा, सुमेरपुर से जोराराम कुमावत, पाली से ज्ञानचंद पारख, बाली से पुष्पेंद्र सिंह, सोजत से शोभा चौहान, जैतारण से अविनाश, नसीराबाद से रामस्वरूप लांबा, मालपुरा से कन्हैया लाल चौधरी, अलवर से संजय शर्मा, बीकानेर पूर्व से सिद्धि कुमारी और अनूपगढ़ से संतोष के नाम लगभग तय है। जिन पर बीजेपी की चुनाव समिति मोहर लगा सकती है।
67 सीटों पर भी जल्द कर सकती है उम्मीदवारों की घोषणा
चर्चा यह भी है कि 67 सीटों पर भी बीजेपी चुनाव समिति की सहमति बन गई है। ऐसे में कयास यही है कि बीजेपी इन सीटों पर भी जल्द अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है।
दीयाकुमारी हो सकती है सीएम की दावेदार!
अंदर खाने की बात यह है कि भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व ने दीयाकुमारी को सीएम पद के दावेदार के रूप में तय कर लिया है। हालांकि अभी तक इसकी कोई अधिकृत घोषणा नहीं की जाएगी। किन्तु उन्हें इस बात के लिये तैयार रहने के संकेत दे दिए गये है। ये दूसरी बात है कि चुनाव के परिणामों के बाद क्या हालात बनेंगे।