जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के चलते हलचल मची हुई है। आखिर कांग्रेस या बीजेपी किसको राजस्थान में जनता का समर्थन मिलेगा, इसको लेकर कई प्रकार के सर्वे किए जा रहे हैं। हाल ही में टाइम्स नाउ नवभारत ने राजस्थान में चुनाव को लेकर सर्वे किया। इस सर्वे में कई अहम खुलासे होते हुए नजर आए, जिससे बीजेपी और कांग्रेस दोनों की नींद उड़ती हुई नजर आ सकती है। पिछले काफी समय से दोनों पार्टियों में अंदरूनी गुटबाजी चल रही है। राजस्थान चुनाव को लेकर हाई कमान भी अब सक्रीय हो चुका है और बार-बार प्रदेश के दौरे कर रहा है।शुक्रवार की रात 8 बजे टाइम्स नाउ नवभारत ने एक सर्वे जारी किया जिसमें बीजेपी और कांग्रेस दोनों बराबर की टक्कर में नजर आ रही हैं। इस सर्वे में साल 2018 के सर्वे से लेकर जुलाई माह और फिर सितंबर महीने तक का रिपोर्ट कार्ड पेश किया गया।
आज चुनाव हो तो किसको कितनी सीटें ?
टाइम्स नाउ नवभारत के सर्वे के अनुसार राजस्थान में अगर आज चुनाव करवाए जाएं तो बीजेपी और कांग्रेस में बराबर की टक्कर नजर आ रही है। राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में बीजेपी को 95 से 105 सीटें मिलती हुई दिखाई दी। दूसरी तरफ कांग्रेस को 91 से 101 सीटें मिल रही हैं। इसके आलावा अन्य को 3 से 6 सीटों पर जीत मिल सकती है। इससे पहले साल 2018 में भी बीजेपी 73 सीटों पर थी और कांग्रेस 100 सीटों पर थी। इससे अब साफ होता नजर आ रहा है कि दोनों पार्टियों में लगभग बराबर की टक्कर है।
जुलाई से सितंबर के बीच हुआ बड़ा फेरबदल
राजस्थान चुनाव को लेकर इसी साल जुलाई में भी एक सर्वे की रिपोर्ट जारी की गई थी जिसमें बीजेपी को 114 से 124 और कांग्रेस को 71 से 81 सीटें मिलती हुई बताई गई थी। लेकिन सितंबर माह में जो सर्वें रिपोर्ट आज शुक्रवार को जारी की गई है उसमें बहुत बदलाव देखने को मिला। इस रिपोर्ट में कांग्रेस ने बढ़त हासिल की है और वह 71 से 81 की जगह 91 से 101 पर पहुंच गई। वहीं बीजेपी पार्टी जुलाई सर्वे में 114 से 124 जीत रही थी लेकिन अब 95 से 105 सीटों पर आ गई है।