तहलका न्यूज,बीकानेर।उतर-पश्चिम रेलवे की ओर से नई समय सारणी जारी कर दी गई है। जारी सारणी के तहत बीकानेर मंडल की 35 से अधिक ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है।आगामी एक अक्टूबर से बीकानेर से चलने वाली और यहां पहुंचने वाली कई ट्रेनों के समय में बदलाव हो जाएगा। शुक्रवार को उतर-पश्चिम रेलवे की ओर से नई समय सारणी जारी कर दी गई है। जारी सारणी के तहत बीकानेर मंडल की 35 से अधिक ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है। रेलवे से जुड़े जानकारों के अनुसार, कई रूटों पर विद्युतीकरण का कार्य पूरा होने के चलते समय में बदलाव किया गया है है। बीकानेर से चलकर हावड़ा जाने वाली ट्रेन अब अपने पुराने समय से आधा घंटे देरी से रवाना होगी। वहीं दिल्ली से बीकानेर आने वाली ट्रेन अपने पुराने समय से अब पांच मिनट पहले बीकानेर जंक्शन पहुंच जाएगी। उपरे की ओर से जारी समय सारणी के अनुसार दिल्ली-सराय रोहिल्ला-बीकानेर आगमन 7.20, जयपुर-जैसलमेर आगमन 23.05 तथा प्रस्थान 23.20, बीकानेर-दादर प्रस्थान 15.30, दादर-बीकानेर आगमन 12.15, बीकानेर-कोलकाता प्रस्थान 6 बजे सुबह, गुवाहाटी-बीकानेर आगमन 5.20, श्रीगंगानगर-कोचुवेली आगमन 19.10 तथा प्रस्थान 19.20, यशवंतपुर-बीकानेर आगमन 9 बजे, बीकानेर-यशवंतपुर प्रस्थान 19.10, जम्मूतवी-अहमदाबाद आगमन 0.50 तथा प्रस्थान 1 बजे, जम्मूतवी-अहमदाबाद आगमन 0.10 तथा प्रस्थान 0.20,प्रयागराज-बीकानेर आगमन 22.15, बीकानेर-पुरी प्रस्थान 19.50, पुरी-बीकानेर 20.00, बीकानेर-पुणे प्रस्थान 7.30, पुणे-बीकानेर आगमन 20.40, बिलासपुर-बीकानेर आगमन 3.15, बीकानेर-हावड़ा प्रस्थान 22.30 बजे करेगी। सभी ट्रेनों के बदलाव की समय सारणी रेलवे की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

सियालदाह- बीकानेर चलेगी इलेक्ट्रिक इंजन से
उत्तर-पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल पर संचालित होने वाली सियालदाह- बीकानेर -सियालदाह एक्सप्रेस रेलसेवा 1 अक्टूबर से इलेक्ट्रिक इंजन से संचालित होगी। गाड़ी संख्या 12259 सियालदह -बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन एक अक्टूबर से प्रत्येक रविवार, सोमवार, बुधवार और गुरुवार को सियालदाह से अपनी यात्रा में शुरू से अंत तक अब इलेक्ट्रिक इंजन से संचालित होगी। वापसी में गाड़ी संख्या 12260 बीकानेर- सियालदाह एक्सप्रेस जो 3 अक्टूबर से बीकानेर से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार व शुक्रवार को रवाना होगी। यह ट्रेन भी अपनी यात्रा में शुरू से अंत तक इलेक्ट्रिक इंजन से संचालित होगी।