तहलका न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में एक दिवसीय दौरे पर आएं सीएम अशोक गहलोत व प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द डोटासरा को एक बार फिर काले झंडे़ दिखाएं गये है। इसको लेकर एक बार फिर पुलिस व खुफिया तंत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लग गये है। बताया जा रहा है कि गंगाशहर के बोथरा चौक से गुजरे सीएम के काफिले को वहां पहले से मौजूद भाजयुमो के जिलाध्यक्ष वेद व्यास,ऋषि पारीक,दाऊ लहरी,भव्यदत्त भाटी ने काले झंड़े दिखाएं गये। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया है। हालांकि अभी तक उनके काले झंड़े दिखाने का ठोस कारण सामने नहीं आया है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी वेद व्यास सहित भाजयुमो के कार्यकर्ताओं की ओर से सीएम गहलोत व गोविन्द डोटसरा को काले झड़े दिखाएं जा चुके है। किन्तु आज इस प्रकार के घटनाक्रम ने एक बार फिर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है।

सुबह से थी निगरानी,देर शाम को बरती ढिलाई
जानकारी मिली है कि सुबह से ही इस बात की भनक पुलिस को लग गई थी। इसको लेकर दिनभर वेद व्यास व उनके साथियों पर पुलिस की निगरानी थी। जहां जहां वे गये उनके साथ पुलिस के दो जवान साथ रहे। लेकिन सीएम के एम एम ग्राउंड के कार्यक्रम समाप्ति के बाद पुलिस टीम को ऐसा लगा कि अब वे ऐसा कुछ नहीं करेंगे और पुलिस ने इसको लेकर थोड़ी शिथिलता दिखा दी। लेकिन वेद व्यास व उनके साथियों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए आखिरकार बोथरा चौक में काले झंड़े दिखा ही दिए।युवा मोर्चा के कार्यकर्ता इसको लेकर अलग-अलग टीमों में बंटे रहे ओर मौका मिलते ही सीएम को काले झंडे दिखा दिए। मिली जानकारी के अनुसार अलग-अलग टीमों में बंटे युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने तीन जगह पर सीएम को काले झंडे दिखाए है।