तहलका न्यूज़,जयपुर।  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नामांकन में दो आपराधिक मामलों की जानकारी नहीं देने का मामले को लेकर अब केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने मोर्चा खोल दिया है। शेखावत ने इस मामले में बुधवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता से मुलाकात कर सीएम गहलोत पर जानबूझकर तथ्य छिपाने का आरोप लगाया है।शेखावत ने भाजपा के प्रतिनिधिमंडल के साथ बुधवार शाम सचिवालय में मुख्य निर्वाचन अधिकारी गुप्ता से मुलाकात कर शिकायत सौंपी। शेखावत ने मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया कि सीएम गहलोत ने जानबूझकर नामांकन में दो आपराधिक मामलों की जानकारी जानबूझकर छिपाई है और ये मामले गंभीर हैं। इनमें से एक मामले में तो महिला से छेडछाड जैसे आरोप भी हैं। उन्होंने कहा कि नामांकन में तथ्य छिपाने का मामला गंभीर है और इस मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी को पहले ही शिकायत दी जा चुकी है।