तहलका न्यूज,बीकानेर। भाजपा लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की पहली सूची कभी भी जारी कर सकती है। सूत्रों की माने तो इस सूची में करीब 150 नाम हो सकते है। जिसमें एक दर्जन नाम राजस्थान के उम्मीदवारों के बताएं जा रहे है। प्रदेश से जिन नामों पर मुहर लग सकती है उनमें केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल सहित जोधपुर से जल संसाधन मंत्री गजेन्द्र सिंह, बाडमेर से कैलाश चौधरी, चित्तौडग़ढ़ से सीपी जोशी,कोटा से ओम बिरला,झालावाड़ से दुष्यंत सिंह,सीकर से सुमेधानंद, पाली से पीपी चौधरी,बाड़मेर से कैलाश चौधरी,भरतपुर से रामस्वरूप कोली, चूरू से देवेन्द्र झाझडिय़ा,अलवर से भूपेन्द्र यादव, नागौर से ज्योति मिर्धा,जालोर से लुम्बाराम चौधरी,उदयपुर से मन्नालाल और बांसवाड़ा-डूंगरपुर से महेन्द्रजीत मालवीय का टिकट लगभग फाइनल बताया जा रहा है।वहीं कुछ मौजूदा सांसदों के टिकट काटकर नये चेहरों को मौका दिया गया है।पहली सूची में राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, झारखंड के साथ ही कई केंद्रीय मंत्रियों के नाम भी शामिल बताये जा रहे हैं।