तहलका न्यूज,बीकानेर। बीकानेर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में अर्जुनराम मेघ् ावाल का नाम घोषित होने के साथ ही भाजपा चुनावी मोड में आ गई है और शनिवार को विधानसभावार चुनाव प्रबंधन समिति की घोषणा के साथ जिला स्तर पर भी चुनाव प्रबंधन समिति घोषित की गई है। इसमें मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर को लोकसभा प्रभारी बनाया गया है। वहीं अशोक नागपाल सह प्रभारी होंगे। डॉ सत्यप्रकाश आचार्य को संयोजक,नक्षत्र सिंह रमाणा को सह संयोजक,महेन्द्र प्रताप चौधरी वितारक,डॉ सत्यप्रकाश आचार्य व मोहन सुराणा चुनाव अभिकर्ता,श्याम सुन्दर चौधरी व सवाई सिंह तंवर चुनाव कार्यालय प्रभारी,इन्द्रा व्यास,भारती अरोड़ा कॉल सेन्टर,कैलाश बापेउ,नवरतन घिंटाला को वाहन व्यवस्था,श्याम सुन्दर पंचारिया,विजय उपाध्याय को प्रचार सामग्री,,नरेश नायक,राधा देवी सियाग को प्रचार अभियान,जतिन सहल,कोजूराम सारस्वत को सोशल मीडिया व हाईटेक अभियान,गोपाल अग्रवाल,देवीसिंह शेखावत को यात्रा-प्रवास,मनीष सोनी,देवीलाल मेघवाल को मीडिया प्रबंधन,मोहन सुराणा,महेश मूंड को बूथ स्तर कार्य,महावीर रांका,जितेन्द्र राजवी को संसाधन जुटाना,शिवरतन अग्रवाल,पवन महनोत लेखा-जोखा,मुमताज अली भाटी,खुशबू रतावा न्यायिक प्रक्रिया एवं चुनाव आयोग समन्वय,आनंद सिंह भाटी,हनुमान बैद को मतगणना, महेश मथुरादास व्यास,शिव स्वामी आंकडे़,कौशल शर्मा,मनमोहन सिंह को प्रलेखीकरण-दस्तावेज,गोकुल जोशी,आसकरण भट्टड को घोषणा पत्र प्रभारी,अशोक बोबरवाल,रामनिवास कस्वां को आरोप पत्र,जगदीश सोलंकी,मोहन मेघवाल को विडिया वैन,सांगीलाल गहलोत,शिव प्रजापत को प्रवासी कार्यकर्ता,दीपक पारीक,कैलाश विश्नोई को लाभार्थी संपर्क,बाबूलाल गहलोत,कुंभाराम सिद्व को सामाजिक संपर्क,भगवान सिंह मेडतिया, तोलाराम कूकणा को युवा संपर्क,सुमन छाजेड़,संतोष प्रजापत को महिला संपर्क,सोहनलाल चांवरिया,सुभाष कमलिया को एससी संपर्क,ओमप्रकाश मीणा,अशोक मीणा को एसटी संपर्क,हनुमान सिंह चावड़ा,रामेश्वर पारीक को झुग्गी झोपड़ी अभियान,कुणाल कोचर,जयवीर सिंह हाडलां को विशेष संपर्क,अविनाश जोशी,विनोद गिरी गुंसाई को साहित्य, निर्माण-विज्ञापन बनाना-मुद्रण,राजाराम सींगड़ व भंवरलाल जांगिड़ को प्रचार सामग्री एवं साहित्य वितरण की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अपनों पर ही जताया भरोसा
भाजपा ने पुराने व निष्ठावान कार्यकर्ताओं पर ही भरोसा जताया है। दूसरी पार्टियों से आने वालों को अभी तक कोई अहम जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई है। वहीं इस समिति में ऐसे कई चेहरे होंगे। जो सांसद मेघवाल के लिये पहली बार कार्य करेंगे।