तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के खाजूवाला क्षेत्र की सियासर चौगान के चक 5 एसएसएम में देर रात्रि शॉर्ट सर्किट से एक किसान के घर में अचानक आग लग गई। इससे किसान के घर रखा कीमती सामान जल गया। सूचना के बाद सियासर चौगान के सरपंच खलील खान पडि़हार मौके पर पहुंचे और खाजूवाला प्रशासन को अवगत करवाया। ग्रामीणों के अनुसार 5 एसएसएम में मदनलाल जाट के घर देर रात आग लगने से 25 क्विंटल सरसों सहित घरेलू सामान व जल गया। वही एक कच्चा मकान क्षतिग्रस्त हो गया। पटवारी की रिपोर्ट के अनुसार आगजनी से करीब साढ़े चार लाख का नुकसान हो गया। वहीं खाजूवाला एसडीएम श्योराम के निर्देशानुसार संबंधित पटवारी ने रिपोर्ट बनाकर मुआवजे के लिए उच्चाधिकारियों को दी हैं। इस दौरान आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल को 5 एसएसएम में आगजनी की घटना के बारे में जनप्रतिनिधियों द्वारा अवगत करवाया तो मुआवजे के लिए आश्वासन मिला।