तहलका न्यूज,बीकानेर। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने राजस्थान की जनता को छह गारंटी दी। केजरीवाल ने पहली गारंटी के रूप में दिल्ली-पंजाब के बाद राजस्थान में भी मुफ्त और 24 घंटे बिजली देने की बात कही। 24 घंटे बिजली मुफ्त बिजली आएगी। 300 यूनिट हर महीने बिजली मुफ्त देंगे,इसमें 90 प्रतिशत परिवार कवर हो जाएंगे। यह बात पार्टी के लोकसभा अध्यक्ष पुनीत ढाल ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि राजस्थान में सारे पुराने बिजली के बिल माफ कर देंगे। साथ ही बच्चों को अच्छी से अच्छी फ्री शिक्षा दिलाने के अलावा अस्थाई शिक्षकों को नियमित करेंगे,टीचरों से शिक्षा के अलावा दूसरे सब काम बंद करवाएंगे। स्वास्थ्य, राजस्थान के एक-एक परिवार को अच्छा इलाज देने की गारंटी के साथ हर गांव में हर मोहल्ले में मोहल्ला क्लीनिक खोलें जाएंगे। राजस्थान की हर महिला के खाते में एक हजार रुपए हर महीने डलवाएंगे। राजस्थान का कोई पुलिसकर्मी या सैनिक बॉर्डर पर शहीद होता है तो उसे एक करोड़ रुपए दिए जाएंगे तथा राजस्थान में जितने संविदा कर्मचारी हैं, उन्हें नियमित किया जाएगा। जिलाध्यक्ष मनीष शर्मा ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदेश में 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जिसके लिए एक-दो दिन में उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जाएगी। साथ बताया कि रविवार शाम को कोटगेट से जिला कलेक्ट्रेट तक पार्टी द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। जिसका नेतृत्व सलवीर अली समेजा करेंगे। प्रेसवार्ता में महिला मोर्चा अध्यक्ष शारदा मौजूद रही।