तहलका न्यूज,बीकानेर। 18 जून को श्रीगंगानगर में आम आदमी पार्टी की होने वाली तिरंगा यात्रा रैली को लेकर आज मोहता भवन आप पार्टी का संवाद कार्यक्रम रखा गया। इस अवसर पर पार्टी के प्रभारी विनय सिंह ने तिरंगा यात्रा के दौरान होने वाली इस रैली के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि महारैली में लिए अधिकाधिक संख्या में लोगों को लाने के लिये जिम्मेदारियां सौंपी। सिंह ने कहा कि जिस तरह से आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में विकास किया है और विकास के रोल मॉडल को अपनाया है वही रोल मॉडल अब राजस्थान में आम आदमी पार्टी लेकर आएगी जिस तरीके से बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा पर आप सरकार ने दिल्ली में काम किया है । उसी रोल मॉडल को लेकर आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव में उतरेंगे । इसी को लेकर आप पूरे प्रदेश में महारैली व तिरंगा यात्रा निकाल रही है। प्रदेशाध्यक्ष नवीन पालीवाल ने कहा कि राजस्थान की जनता भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों की सरकार देख चुकी है जनता के सामने कोई विकल्प नहीं होने से वे एक बार भाजपा और एक बार कांग्रेस को इस उम्मीद में जिताती रही है कि शायद अबकी बार कोई अच्छी निर्णय हो लेकिन, दुर्भाग्य है कि राजस्थान की जनता हर बार ठगा सा महसूस करती है । उन्होंने बताया कि दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था, रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने और किसानों के हित में जो शानदार काम हुए हैं उससे जनता में आम आदमी पार्टी के प्रति जनता का भरोसा बढ़ा है । इस अवसर पर प्रदेश महासचिव विश्वेन्द्र सिंह,बीकानेर लोकसभा प्रभारी पुनीत ढाल,जिलाध्यक्ष मनीष शर्मा ने भी विचार रखे। बैठक में आठ विधानसभा के पार्टी पदाधिकारी व अग्रिम संगठन के पदाधिकारी उपस्थित हुए।