तहलका न्यूज,बीकानेर। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को पीसीसी सदस्य पूर्व महापौर बीकानेर हाजी मकसूद अहमद के नेतृत्व में बाड़मेर-कालका ट्रेन चंडीगढ़ तक पुन: शुरू करने का ज्ञापन देकर मांग की ।ज्ञापन में अवगत कराया गया कि यह ट्रेन पहले बाड़मेर से प्रारंभ होकर जोधपुर बीकानेर सूरतगढ़ हनुमानगढ़ बठिंडा अंबाला होकर चंडीगढ़ तक आधी ट्रेन ठहर जाती ओर शेष ट्रेन हरिद्वार ऋषिकेश पहुंच जाती थी अब यह ट्रेन केवल अंबाला तक जाती है चंडीगढ़ नहीं पहुचती, जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस ट्रेन में पंजाब हरियाणा से सैकड़ों कैंसर रोगी बीकानेर पीबीएम अस्पताल मे इलाज के लिए प्रतिदिन आते जाते हैं। इसके अलावा चंडीगढ़ पीजीआई अस्पताल पूरे देश में अपनी पहचान रखता है। नर्सिंगकर्मी व डॉक्टरों का आना-जाना भी लगा रहता है। पर्यटकों के लिए भी यह ट्रेन काफी उपयोगी साबित हो रही थी। शिष्टमंडल में हाजी मकसूद अहमद,गिरिराज खैरीवाल,मुनीर अहमद, मंजूर अली, फिरोज भाई,राजीव,हेम सिंह,मोहम्मद इस्माइल खिलजी,अनवर अजमेरी आदि शामिल थे।