तहलका न्यूज,बीकानेर।बेसिक पी.जी महाविद्यालय में छात्रों के सर्वांगीण विकास और वाणिज्य शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, बेसिक पी.जी. महाविद्यालय में ‘‘कॉमर्स क्लब’’ का गठन किया गया है। इस क्लब का उद्घाटन समारोह आज महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में आयोजित किया गया। इस समारोह मंे वाणिज्य संकाय के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. अजय जोशी, डॉ. नृसिंह बिन्नाणी, एम.एस. कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. सी.एस. रंगा, नेशनल केरियर काउंसलर डॉ. सी.एस. श्रीमाली अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्रबंध समिति के चेयरमैन रामजी व्यास ने की।
कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में अतिथियों के स्वागत उद्बोधन के साथ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुरेश पुरोहित ने ‘‘कॉमर्स क्लब’’ की स्थापना की घोषणा की और इसके उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि ‘‘कॉमर्स क्लब’’ छात्रों को न केवल सैद्धांतिक ज्ञान, बल्कि व्यावहारिक अनुभव भी प्रदान करेगा, जो उनके भविष्य के कैरियर के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होगा। डॉ. पुरोहित ने बताया कि हम इस ‘‘कॉमर्स क्लब’’ के माध्यम से विभिन्न कार्यशालाओं, सेमिनारों, गेस्ट लेक्चर, इंडस्ट्री विजिट, प्रोेजेक्ट वर्क और प्रतियोगिताओं का आयोजन करेंगे ताकि उनमें व्यावहारिक ज्ञान के साथ-साथ उद्योग की नवीनतम प्रवृत्तियों से अवगत कराएंगे। हमारे महाविद्यालय की दीर्घकालिक योजना है कि हम इस क्लब को एक ऐसा मंच बनाएँ, जहाँ छात्र अपने विचारों का आदान-प्रदान कर सकें, और व्यावसायिक दुनिया के विशेषज्ञों से मार्गदर्शन प्राप्त कर सकें। क्लब के माध्यम से छात्रों को इंटर्नशिप, जॉब प्लेसमेंट और अन्य व्यावसायिक अवसर दिलाने का भी प्रयास रहेगा। यह क्लब एक ऐसे समुदाय का निर्माण करेगा जहाँ छात्र एक-दूसरे से सीखते हुए सहयोग करेंगे।
इस अवसर पर अतिथि के रूप में उपस्थित सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. अजय जोशी ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि कॉमर्स क्लब के गठन के साथ, महाविद्यालय ने एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है, जिससे छात्रों को शिक्षा और व्यावसायिक प्रशिक्षण का समन्वित अनुभव प्राप्त हो सकेगा। अतिथि के रूप में उपस्थित सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. नृसिंह बिन्नाणी ने बताया कि कॉमर्स क्लब का उद्देश्य छात्रों को उद्योग की आवश्यकताओं के अनुसार तैयार करना है। आज का यह कदम आपके भविष्य के कैरियर के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। कार्यक्रम के दौरान राजकीय एम.एस. कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. सी.एस रंगा ने अपने विचार रखते हुए बताया कि मुझे विश्वास है कि कॉमर्स क्लब में भाग लेकर आप सभी अपने कौशल को निखार सकेंगे और व्यावसायिक चुनौतियों का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो सकेंगे। मैं आप सभी को शुभकामनाएं देता हूँ और आशा करता हूँ कि आप इस अवसर का पूरा लाभ उठाएंगे। इस अवसर पर नेशनल केरियर काउंसलर डॉ. चन्द्रशेखर श्रीमाली ने वाणिज्य के क्षेत्र में सर्वाधिक संभावनाओं के बारे में बताते हुए विद्यार्थियों का उत्साहवर्द्धन किया और यह उम्मीद जताई कि सभी विद्यार्थी इस कॉमर्स क्लब का हिस्सा बनकर अपने भविष्य को संवारने में महत्त्वपूर्ण योगदान देंगे।कार्यक्रम के अंत मंे महाविद्यालय प्रबंध समिति के चेयरमेन श्री रामजी व्यास एवं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुरेश पुरोहित द्वारा अतिथियों का प्रतीक चिह्न भेंट कर आभार प्रकट किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय स्टाफ सदस्य डॉ. मुकेश ओझा, डॉ. रमेश कुमार पुरोहित,डॉ. रोशनी शर्मा, डॉ. नमामीशंकर आचार्य,श्रीमती माधुरी पुरोहित,श्रीमती प्रभा बिस्सा, वासुदेव पंवार,श्रीमती सीमा शर्मा,सुश्री संध्या व्यास,विकास उपाध्याय,सुश्री जाह्नवी पारीक,सुश्री खुशबू शर्मा,श्रीमती शालिनी आचार्य, श्रीमती प्रीति पुरोहित, श्रीमती प्रेमलता व्यास,अजय स्वामी, हितेश पुरोहित,पंकज पाण्डे, श्रीमती महिमा किराडू,मनमथ केवलिया, शिवशंकर उपाध्याय, राजीव पुरोहित आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।