तहलका न्यूज,बीकानेर। मास्टर बच्ची क्लब फुटबॉल समिति द्वारा तीसवां राज्य स्तरीय मास्टर बच्ची गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट बुधवार को पुष्करणा स्टेडियम में आयोजित हुआ । पहला मुक़ाबला बीकानेर फुटबॉल अकादमी Vs युथ क्लब जोधपुर के बीच खेला गया। मुख्य अतिथि के रूप में विधायक जेठानंद व्यास,विशिष्ट अतिथि रिटायर्ड अपर आयकर आयुक्त जे पी तलानिया थे। स्वागतकर्ता उद्यमी एन डी रंगा मौजूद रहे। आयोजन समिति के सचिव भरत पुरोहित ने बताया की पहले मैच में बीकानेर फुटबॉल अकादमी ने 3-0 से जोधपुर क्लब को हराकर पहला मुक़ाबला अपने नाम किया। अध्यक्ष सुनील बाठिया ने बताया कि पहले हाफ में बीकानेर क्लब के रेखराज ने शानदार गोल डाल कर अपने टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई,वही अगले कुछ देर बाद संतोष ने दूसरा गोल डाल कर बीकानेर क्लब को बढ़त दिलाई। वही दूसरे हाफ में धर्मवीर ने तीसरा गोल डाल कर जीत दर्ज की । वहीं आयोजन से जुड़े अमीन ( कोच साहब ) ने बताया कि आज के मैच का मेन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार जोधपुर के अभिषेक को दिया गया। वही वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी मेघसिंह सुई का सम्मान भी किया गया ।