तहलका न्यूज,बीकानेर। खेजड़ी की अंधाधुंध कटाई को लेकर 26 दिसम्बर को बीकानेर बंद से राज्य सरकार सकते में आ गई है और सरकार ने विश्नोई समाज के प्रतिनिधियों को गुरूवार शाम बातचीत के लिये आमंत्रित किया है। लेकिन विश्नोई समाज ने एकजुट होकर एलान किया है कि एक जाजम पर बैठकर ही इसका स्थाई समाधान किया जाएगा। पूर्व पार्षद मनोज विश्नोई ने बयान जारी कर कहा है कि कल का बंद यथावत रहेगा। इस मामले को लेकर सर्वसमाज एक है। सर्वसमाज ने बंद को समर्थन कर इस बात को साबित कर दिया है कि इस मसले पर राजनीतिक हस्तक्षेप की आवश्यकता नहीं है। बल्कि एक जाजम पर ही बात होगी। ऐसे में सर्व समाज के प्रतिनिधियों के बीच बैठकर सरकार से वार्ता संभव है। विश्नोई ने कहा कि पूर्व में भी सीएम पर भरोसा कर आन्दोलन स्थगित किया था। लेकिन सीएम ने सर्वसमाज व विश्नोई समाज का विश्वास तोड़ा। जिसके कारण ही बीकानेर बंद जैसा कदम उठाना पड़ा। अगर सरकार संघर्ष समिति से किसी प्रकार की बातचीत करना भी चाहती है तो एक जाजम पर आएं और इसका स्थाई समाधान तथा कानून बनाने पर ही विचार किया जा सकता है। पूर्व पार्षद ने सभी व्यापारिक संगठनों व व्यापारियों को बंद में सहयोग करने की दुबारा अपील की है। उधर खेजड़ी की कटाई को लेकर अखिल भारतीय विश्नोई महासभा के आह्वान पर बीकानेर बंद को देर शाम पंचशती सर्किल से अम्बेडकर चौराहे तक कैडल मार्च निकालकर व्यापारियों से समर्थन मांगा गया। इस दौरान विश्नोई महासभा व सर्वसमाज के लोगों ने आमजन से सहयोग की अपील की।