तहलका न्यूज,बीकानेर। राज्य सरकार ने देर रात राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 155 अधिकारियों की स्थानान्तरण सूची जारी की है। जिसमें बीकानेर के अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर के पद पर एक ऐसे अधिकारी को लगाया है जो पूर्व में काफी चर्चाओं में रह चुके है। धोलपुर के अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर के पद से स्थानान्तरित होकर आएं चेतन चौहान दो प्रकरणों में खासे चर्चाओं में रहे है। बताया जा रहा है कि चौहान पर न केवल नाबालिग लड़की से छेडख़ानी के गंभीर आरोप लगे है। बल्कि चौहान के अघोरी की तरह श्मशान में बैठ कर चिता के समक्ष पूजा करते फोटो हुए वायरल के कारण भी चर्चाओं में है। ऐसे एक-दो नहीं कई फोटो वायरल हो रहे हैं। वे अघोरियों की तरह चेहरे पर कालिख पोत अजीबो-गरीब अवस्था में बैठे दिख रहे हैं। चौहान की ये फोटोज उस समय की है,जब वे धोलपुर में ही जिला परिषद के सीईओ रहे। इसके अलावा चौहान की पत्नी ने जोधपुर पश्चिम के महिला थाने में चौहान के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज कराने की जानकारी भी सामने आ रही है। इस एफआईआर में चौहान पर कई महिलाओं से संबंध रखने, एक महिला अधिकारी से विवाहेत्तर संबंध रख प्रताडि़त करने के आरोप लगाए गए।
पूर्व में भी रहे हैं विवादों में
चौहान पूर्व में भी कई मामलों को लेकर विवादों में रहे हैं। उन पर अतिक्रमण हटाने में नियमों को ताक पर रख एक परिवार के सिर से आशियाना छीनने का आरोप है। चौहान पर नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोप भी है। इस संबंध में पॉक्सो कोर्ट ने पुलिस अधीक्षक को 9 जनवरी को स्वयं उपस्थित होकर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं।