तहलका न्यूज,बीकानेर। शहरी निकायों के चुनावों को लेकर भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी है। जिसके चलते भाजपा की ओर से नगरीय निकाय एवं पंचायती राज संस्थान पुर्नगठन,पुनसीमांकन एवं नवसृजन संयोजकों व सहसंयोजकों की नियुक्तियां की है। प्रदेशाध्यक्ष मदन सिंह राठौड के निर्देश पर की गई इन नियुक्तियों में शहरी निकाय व पंचायती राज संस्थाओं के लिये अलग अलग संयोजक व सहसंयोजक बनाएं गये है। इनमें बीकानेर शहर के लिये डॉ सत्य प्रकाश आचार्य को संयोजक,डॉ सुरेन्द्र सिंह शेखावत को शहरी क्षेत्र तथा इन्द्र प्रकाश राव को पंचायती राज क्षेत्र का सहसंयोजक बनाया गया है। इसी तरह बीकानेर देहात में पूर्व विधायक बिहारी लाल विश्नोई को संयोजक,शिव प्रजापत को शहरी और कैलाश विश्नोई को पंचायत राज क्षेत्र का सहसंयोजक नियुक्त किया गया है।