तहलका न्यूज,बीकानेर। प्रदेश भर में बिना वाहन हेलमेट वाहन चलाने वालों के खिलाफ चालान काटने के अभियान को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने इसे बंद करने के निर्देश दिए है। बताया जा रहा है कि प्रदेशभर से विधायकों व मंत्रियों के आएं फिडबैक के बाद विशेष हेलमेट चैकिंग अभियान को बंद करने के निर्देश सीएम ने दिए है। गहलोत ने पुलिस अधिकारियों को केवल रूटिन में इस प्रकार की कार्रवाई करने की हिदायत दी है। प्रत्येक रविवार या विशेष दिन प्रदेश में एक साथ हेलमेट चैकिंग की व्यवस्था पर विराम लगाने की बात कही है। गौरतलब रहे कि दो बार इस प्रकार का अभियान चला था। जिसके बाद केबिनेट मीटिंग में नेगेटिव फिडबैक आया था। जिसके बाद सीएम ने इसका हवाला देते हुए इस प्रकार की कार्रवाई को रोकने की आदेश दिए है।