तहलका न्यूज,बीकानेर। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि भाजपा के पास तीन हथियार हैं, जिनका उन्होंने पूरी तरीके से दुरुपयोग किया। प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और यूपी के मुख्यमंत्री ध्रुवीकरण की भाषा का उपयोग करते हैं,जिसके आधार पर ही वह वोट मांगने निकले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव के वक्त सचमुच के झूठ के जगतगुरु बन जाते हैं। जयराम रमेश शनिवार को बीकानेर दौरे पर रहे इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला।
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा 16 दिन राजस्थान में रही। इस दौरान राजस्थान के संगठन में एक नई एकजुटता आई और एक नई शक्ति दि खाई दी। कर्नाटक के चुनाव हुए और कर्नाटक में जो भारी बहुमत कांग्रेस पार्टी को मिला वह सीधा भारत जोड़ो यात्रा का असर था। राजस्थान में भी इन चुनाव में भारत जोड़ो यात्रा का असर दिखाई देगा।जयराम रमेश ने कहा कि यह व्यक्तियों का मुकाबला नहीं,यह विचारधाराओं और पाटियों के बीच में मुकाबला है। एक तरफ बीजेपी दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी है। दो ही मुख्य पार्टी राजस्थान में चुनाव में है।

बीजेपी के पास तीन हथियार
जयराम रमेश ने कहा बीजेपी के पास तीन हथियार हैं। जिसका भरपूर इस्तेमाल किया जा रहा है। पहला हथियार उनके हाथ में ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स है। इन संस्थाओं का पूरी तरीके से दुरुपयोग किया। राजस्थान के मुख्यमंत्री, वरिष्ठ मंत्रियों को निशाना बनाया गया। प्रतिशोध की राजनीति दिखाई दे रही है और दिवाली के लिए एक-दो दिन का ब्रेक दिया गया था ईडी और सीबीआई को। कांग्रेस को पूरा विश्वास है यह पीछे नहीं हटेंगे। ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स का पूरा दुरुपयोग करते रहेंगे।बीजेपी चुनाव के वक्त दूसरा हथियार ध्रुवीकरण की राजनीति अपनाती हैं। इसके अलावा बीजेपी कोई रणनीति नहीं जानती। हरियाणा में दंगे करवाए गए ताकि उसका असर राजस्थान में दिखाई दे। जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री गृहमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा जो भाषा का उपयोग होता है यह ध्रुवीकरण की भाषा है और एक ही मकसद है की ध्रुवीकरण हो समाज में और ध्रुवीकरण के आधार पर ही वोट मांगने निकले हैं।

प्रधानमंत्री झूठ के जगतगुरु
बीजेपी का तीसरा हथियार प्रधानमंत्री और प्रधानमंत्री के झूठ हैं। प्रधानमंत्री ने राजस्थान में अलग-अलग जगह पर अपनी रणनीति साफ कर ली है। राजस्थान सरकार पर, मुख्यमंत्री पर, राजस्थान के कांग्रेस पर जो आरोप लगा रहे हैं बिल्कुल बेबुनियाद, गलत है और यह बिल्कुल सरासर झूठ है। प्रधानमंत्री गलती से भी सच नहीं बोल सकते और खास तौर पर चुनाव के वक्त पर वह सचमुच झूठ के जगतगुरु बन जाते हैं।

भाजपा के घोषणा पत्र में 20 झूठ
प्रधानमंत्री ने उदयपुर में कहा राजस्थान सरकार ने कार्रवाई नहीं की आतंकवाद के खिलाफ। 4 घंटे के अंदर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया और वह व्यक्ति बीजेपी का कार्यकर्ता था। प्रधानमंत्री ने लंपी रोग को लेकर राजस्थान सरकार पर इल्जाम लगाए। देश में एकमात्र राज्य है जहां पशुपालकों को मुआवजा दिया गया था। हरियाणा, गुजरात, उत्तर प्रदेश में नहीं दिया गया था। प्रधानमंत्री जाकर कहते हैं महिलाओं के अत्याचार पर राजस्थान नंबर वन है। मोदी सरकार के आंकड़े बताते हैं की सबसे ज्यादा अत्याचार महिलाओं और आदिवासी पर मध्य प्रदेश में होता है। प्रधानमंत्री बिल्कुल झूठ बोलकर सीधे चेहरे से झूठ बोलते हैं ताकि उन्हें चुनावी फायदा मिले। भाजपा ने कल घोषणा पत्र जारी किया। 20 झूठ उस चुनाव पत्र में है।

सरकार आते ही लागू होगी 7 गारंटी
जयराम रमेश ने कहा कांग्रेस की रणनीति कांग्रेस की पिछले 5 सालों की उपलब्धियां हैं। जिसके आधार पर कांग्रेस जनादेश मांग रही है। कांग्रेस की सरकार बनेगी उसके पहले दिन से ही 7 गारंटियां लागू कर दी जाएगी। यही कांग्रेस की विधानसभा चुनाव की रणनीति है। कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में महंगाई राहत कैंप लगाकर आमजन को राहत दिलवाई है। राजस्थान की जनता विकास चाहती है। कांग्रेस बहुमत से प्रदेश में सरकार बनाएगी और हम सात गारंटी के वादे पर तत्काल अमल करेंगे।

प्रधानमंत्री ने अपने आप को एक मुद्दा बनाया
जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने आप को एक मुद्दा बना दिया है, राजस्थान के चुनाव में। यह मुद्दाहीन बीजेपी है, राजस्थान में। बार-बार प्रधानमंत्री राजस्थान में आते हैं और इल्जाम लगाते हैं। प्रधानमंत्री कहते हैं इनको फांसी चढ़ा दो। जिस भाषा का इस्तेमाल प्रधानमंत्री करते हैं उनकी मंशा को दर्शाता है, वह घबराए और बौखलाए हुए हैं। परेशानी में है। वह जानते हैं उनका सफाया हो जाएगा।

मोदी संविधान पर विश्वास नहीं करते
जयराम रमेश ने कहा कि जो भेदभाव हुआ है राजस्थान सरकार के खिलाफ। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री को बार-बार खत लिखे थे। पूर्वी राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट को राष्ट्रीय प्रोजेक्ट का दर्जा दीजिए। केंद्रीय जल संसाधन मंत्री राजस्थान के हैं, लेकिन उनका समर्थन नहीं मिला। प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री की चि-ियों को नजर अंदाज किया। भारत जोड़ो यात्रा में भी राहुल गांधी ने इसका मुद्दा उठाया लेकिन उसका कोई असर नहीं देखने को मिला। लेकिन इसके बावजूद भी राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा 14 हजार करोड़ रुपए इस पर खर्च करेंगे। मोदी सरकार सहयोग करें या न करें, लेकिन सहयोग करना उनका कर्तव्य बनता है। प्रधानमंत्री संविधान पर विश्वास नहीं करते। जहां भी कांग्रेस पार्टी की सरकार है उसके खिलाफ वह भेदभाव करते हैं।

कांग्रेस लोकतांत्रिक पार्टी
जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस एक लोकतांत्रिक पार्टी है। हमारी पार्टी में किसी की आवाज को दबाने का हम प्रयास नहीं करते हैं। हमारी पार्टी में एक तंत्र का तोप नहीं चलता है। लोकतंत्र की शहनाई बजती है। लोग अलग-अलग आवाज में बात करते हैं। एक आम सहमति बनती है और उसके आधार पर ही 7 गारंटी दी है। यह गारंटी इसलिए दी है क्योंकि मोदी सरकार की नीतियों से लोग परेशान हैं। जयराम रमेश ने कहा मैं राजस्थान चुनाव के लिए आया हूं। योगी आदित्यनाथ का एक ही मकसद है। वह कर्नाटक में जाते हैं ,उनको लोगों ने ठुकराया। जो उन्होंने मुद्दे उठाए वह कर्नाटक की जनता से जुड़े हुए नहीं थे। वह हमेशा लोगों का ध्यान भटकाने का प्रयास करते हैं।

हाथ है पार्टी का चेहरा
रमेश ने कहा कि हमारी पार्टी हाथ को चेहरा बनाकर चुनाव लड़ रही है। लोकतांत्रिक तरीके से नेता का चुनाव कर मुख्यमंत्री चुना जाएगा। भाजपा के पास न तो मुद्दा है और न ही चेहरा।