तहलका न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में चुनावों को लेकर दोनों प्रमुख पार्टियों चुनावी मोड में आ गई है। सत्ताधारी कांग्रेस और भाजपा ने चुनावों में अपने उम्मीदवार तय करने के लिये अलग अलग रणनीति अपनाई है। जहां भाजपा प्रवासी विधायकों से कार्यकर्ताओं व आमजन का मन टटोल रही है। तो वहीं कांग्रेस के दावेदारों के नाम सामने आने के बाद पर्यवेक्षकों के जरिये पैनल बनाने में जुट गई है। इसी कड़ी में आज कांग्रेस चुनाव समिति के पर्यवेक्षक हरीश चौधरी बीकानेर दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होनंे शहर व देहात कांग्रेस की बैठक लेकर चुनावी मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के हाथ को मजबूत करने की दिशा में सभी को एक होकर चुनावी मैदान में उतरना है। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में हम कांग्रेस की जीत को लेकर एकजुट हो जाएं। बैठकों में उर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी,केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत,शहर व देहात कांग्रेस के अध्यक्ष,भूदान बोर्ड के अध्यक्ष लक्ष्मण कड़वासरा सहित बड़ी संख्या में दावेदार,पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता शािमल रहे। बाद में पत्रकारों से बातचीत में चौधरी ने कहा कि पार्टी जिताऊ और टिकाऊ चेहरों को ही अपना उम्मीदवार बनाएगी और ये ही मापदंड रहेगा।उन्होंने टिकट को लेकर किसी भी तरह की पॉलिसी से साफ इनकार कर दिया और संकेत दिया कि दो बार के हारे प्रत्याशियों को भी टिकट मिल सकता है, क्योंकि इसको लेकर फिलहाल पार्टी स्तर पर कोई पॉलिसी नहीं है।दरअसल, हरीश चौधरी शनिवार को उम्मीदवार चयन प्रक्रिया के जिला प्रभारी के तौर पर बीकानेर पहुंचे थे। यहां उन्होंने शहर व देहात कांग्रेस कार्यालय में पार्टी नेताओं व टिकट के दावेदारों के साथ बैठक कर उनके आवेदन लिए।