






तहलका न्यूज़,बीकानेर। बीकानेर के उदयरामसर में रेलवे ट्रेक पर आज फिर एक जने का शव मिला है। शव बुरी तरह से क्षत-विक्षिप्त होने की वजह से अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। मृतक की उम्र 45 साल के आसपास बताई जा रही है। शव को कुत्तों ने नोच खााया। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची गंगाशहर थाना पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है। दूसरी ओर बीकानेर में सोमवार को बजरंग धोरा के निकट एक जने का शव मिला है। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची बीछवाल थाना पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।