तहलका न्यूज,बीकानेर।स्कूल एजुकेशन वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेशाध्यक्ष कोडाराम भादू के नेतृत्व में शिक्षा निदेशक प्रारंभिक शिक्षा सीताराम जाट से मिलकर यूनिट कॉस्ट बढ़ने की मांग की।प्रतिनिधि मंडल ने निदेशक को बताया कि दुनिया में प्रत्येक वास्तु व सेवा की कीमत महंगाई बढ़ने के साथ बढ रही है, लेकिन शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत पढ़ाया जा रहे 25% निशुल्क विद्यार्थियों को प्रति छात्र सरकार द्वारा गैर सरकारी विद्यालय को दिए जाने वाली फीस पुनर्भरण की राशि लगातार घट रही है। यह राशि 2015-16 में 17582 रूपए थी,जो 2018-19 तक आते-आते 13536 रूपए रह गई। इसके बाद यह यूनिट कास्ट स्तर न घट रही है,न बढ़ रही है।प्रतिनिधिमंडल ने लगातार घट रही यूनिट कॉस्ट का तुलनात्मक विवरण भी डायरेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया। प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि यूनिट कॉस्ट निर्धारण का आधार शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अनुसार सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले एक बालक पर खर्च होने वाली राशि गैर सरकारी विद्यालयों में आरटीई के तहत पढ़ने वाले विद्यार्थी की प्रति विद्यार्थी यूनिट कॉस्ट होगी। जबकि इसकी पालना नहीं हो रही है।निदेशक ने आश्वस्त किया कि आपकी मांग को पर सक्षम स्तर पर विचार के लिए भेजा जाएगा।प्रतिनिधि मंडल में कुलदीप यादव,जहांगीर खान,शैलेंद्र यादव,राशिद आदि शामिल रहे।