




तहलका न्यूज,बीकानेर।नापासर थाना क्षेत्र के हिम्मतासर गांव की रोही में एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर खादिम खिदमतागर कमेटी व असहाय सेवा संस्थान के सेवादार सोएब,हाजी जाकिर,हाजी नसीम,मो जुनैद,ताहिर हुसैन,रमजान,मो सतार,राजकुमार खडग़ावत मौके पर पहुंचे और शव को एम्बूलेंस के जरिये पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया। मृतक की पहचान रिडमलसर निवासी चोरूलाल हुई है।