नीमकाथाना. शादी कर ससुराल आई दुल्हन दो दिन बाद ही आधी रात को आभूषण व नकदी लेकर फरार हो गई। मामले को लेकर ढाणी मिंडाला निवासी प्रदीप ने कोर्ट इस्तगासा से सदर थाना में दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया कि बव्वा तहसील कनीना निवासी उसकी बुआ के यहां से उसके पिता की ग्राम कोटीया तहसील कनीना जिला महेन्द्रगढ हरियाणा निवासी धर्मेन्द्र पुत्र ईश्वर सिंह जाति अहीर व मतलवास तहसील कोटकासीम जिला अलवर निवासी सुरेन्द्र सिंह पुत्र चांदसिंह जाति अहीर से शादी करवाने को लेकर बात हुई। 13 जुलाई 2022 को दोनों आरोपियों ने पीडि़त के पिता को जीर की चौकी में मिलने बुलाया तथा कहा कि सुरेन्द्र सिंह के परिवार में अंजना नाम की एक लड़की है, जो काफी निर्धन परिवार से है। यदि तुम कुछ खर्चा करो तो हम अंजना की शादी तुम्हारे पुत्र प्रदीप कुमार के साथ करवा देंगे। पीडि़त के पिता उनकी बातों में आ गए तथा उनके कहने पर बेटे की फोटो व 20 हजार रुपए दे दिए। इसके बाद 11 नवंबर 2022 को आरोपियों ने प्रदीप व उसके पिता को नारनौल बुलाकर अंजना के साथ कोर्ट में इकरारनामा लिखवाया तथा आरोपियों ने उनसे 25,000 रुपए नकद लेकर अंजना को बतौर पत्नी प्रदीप के साथ भेज दिया। अंजना 14 नवंबर 2022 को देर रात 2 बजे सोने का मंगलसूत्र, टोपस, सोने की लोंग, चांदी की पायल व 40,000 रुपए नकद लेकर फरार हो गई। पुलिस ने पीडि़त का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
10-15 दिन में वापस आ जाएगी
पीडि़त ने अंजना के फरार होने की सूचना उसके परिजनों को दी तो उन्होंने 10-15 दिन में अंजना को फिर से भेज देने की बात कही। 4 जनवरी 2023 को आरोपी की बात पर पीडि़त ने उसके खाते में 15,000 रुपए डाल दिए। 15 मार्च 2023 तक अंजना के नहीं आने पर पीडि़त ने उसके परिजनों को फोन किया तो उन्होने धमकी देकर अंजना को दूसरी जगह भेजने की बात कहने पर माजरा समझ में आया। इसके बाद से पीडि़त पुलिस के चक्कर काटता रहा लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं होने पर कोर्ट इस्तगासा से सदर थाना में मामला दर्ज करवाया।