तहलका न्यूज,बीकानेर।अभियांत्रिकी महाविद्यालय में आज नव-नियुक्त प्राचार्य डॉ संजीव जैन का ईसीबी अशैक्षणिक कर्मचारी संघ के बैनर तले महाविद्यालय में श्रमआपूर्तिकर्ता के माध्यम से कार्यरत अशैक्षणिक कार्मिकों द्वारा स्वागत एवं अभिन्नदन किया गया।कार्यकम में महाविद्यालय नव-नियुक्त प्राचार्य व कुलसचिव  द्वारा कार्मिकों को संबोधन किया गया जिसमें विश्वास दिलाया कि महाविद्यालय हितों व कार्मिकों के हितों को ध्यान में रखते हुऐ समस्त कार्मिक एक परिवार के भांति मिलकर कार्य करेगें।तत्पश्चात ईसीबी अशैक्षणिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष  संतोष पुरोहित व समस्त पदाधिकारियों ने नव-नियुक्त प्राचार्य एवं कुलसचिव को महाविद्यालय में गठित ईसीबी अशैक्षणिक कर्मचारी संघ का प्रमाण पत्र सौंपा व समस्त कार्मिकों की ओर से विश्वास दिलाया कि महाविद्यालय प्रशासन वंचित अशैक्षणिक कार्मिकों के हितों की रक्षा करते हुए कार्य करेगा तो समस्त कार्मिक महाविद्यालय हित में समर्पण भाव से आज दिनांक तक कार्य किया है और आगे भी कार्य करते रहेगें। कार्यकम में भारतीय मजदूर संघ के जिला उपाध्यक्ष जयकिशन पुरोहित, ईसीबी अशैक्षणिक कर्मचारी संघ के महामंत्री दिनेश पारीक,उपाध्यक्ष मनोज चौधरी,कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र जाखड़,मीडिया प्रभारी उदय व्यास,अरविंद पुरोहित,रामकिशन गोदारा,प्रमोद ओझा,रविशंकर जोशी,मदन हर्ष,सुरेन्द्रगोपाल जोशी,नरेन्द्र आचार्य,किशन सारस्वा आदि समस्त कार्मिक उपस्थित रहें।