



तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के किसानों की 13 सूत्रीय मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से आज जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिला कलक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया है। पूर्व विधायक गिरधारी महिया की अगुवाई में किये गये प्रदर्शन में रोष जताया कि किसान अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत है और भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकार मौन बैठी है। उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। अगर हमारी मांगों की ओर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले समय में संयुक्त किसान मोर्चा सहित विभिन्न पार्टियां सरकार के खिलाफ आरपार की लड़ाई लड़ेगी। इस मौके पर नीति आयोग के आदेश की प्रतियां भी जलाई गई। प्रदर्शन करने वालों में जेठाराम लाखूसर,अविनाश व्यास,प्रसन्न कुमार,सुन्दर बेनीवाल सहित बड़ी संख्या में किसान शामिल रहे।
ये रखी मांगे
किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल की जान बचाने
दिल्ली कूच करने वाले कि सानों पर दमन बंद करने
नोएड-ग्रेटर नोएडा के सभी किसानों को लुक्सर जेल से रिहा करनेराष्ट्रीय कृषि बाजार नीति को वापस लेनेे
नौ दिसंबर 2021 के पत्र में सहमति के अनुसार लंबित मुद्दों का समाधान क रने
राजस्थान में बिजली के निजीकरण पर रोक लगाने
स्मार्ट-मीटर योजना बंद करने
राज्य में बिजली की कटौती पर रोक लगाने
बिजली की बड़ी ट्रासमिशन लाइनों और टावरों के नीचे आने वाली जमीनों का पूरा मुआवजा देनेसोलर कंपनियों द्वारा पर्यावरण व खेजड़ी कटाई पर रोक लगाने
आईजीएनपी नहर में चार में से दो समूह में एक साथ पानी देने
सरकारी समर्थन मूल्य पर खरीद केन्द्रों पर कोटा बढ़ाकर मूंगफली व मूंग के लिए ऑनलाईन प्रक्रिया चालू करनेसोलर लगने वाले गांवों में स्थानीय लोगों के साथ जिन किसानों की जमीनें व अधिकरण हुई है,उन किसानों को रोजगार देने।