तहलका न्यूज,बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ तहसील के सेरूणा में विद्युत संबंधित समस्याओं के निस्तारण को लेकर पूर्व मंत्री गोविन्दराम मेघवाल की अगुवाई में आज जोविविनिलि के अधीक्षण अभियंता का घेराव किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने रोष जताया कि गांव में विद्युत की वोल्टेज कम ज्यादा होने की समस्या हैं। विद्युत ट्रीपींग होने से ट्यूबवैलों की मोटर व विद्युत उपकरण जल रहें हैं। इतना ही नहीं जी.एस.एस.द्वितीय पर विद्युत भार अत्यधिक होने के कारण विद्युत की आपूर्ति सुचारू रूप से नहीं हो रही हैं। जिससे उनका नुकसान हो रहा है। साथ ही फसलों की कटाई के समय इस प्रकार की समस्या से फसलें भी नष्ट हो रही है। ग्रामीणों ने इसका समाधान तुरन्त करने के अलावा 220 के.वी. जी.एस.एस. का कार्य शुरू करने,गांव में 33 के.वी. के चालू तीन जी.एस.एस. में फिल्टर छोटे बड़े होने की समस्या का निस्तारण कर समान फिल्टर लगाने, इसलिए जी.एस.एस. द्वितीय पर एक बड़ा ट्रांसफॉर रखने की मांग की है। जिससे विद्युत आपूर्ति सही ढंग से हो सके। ऐसा न होने की स्थिति में जिला मुख्यालय पर महापड़ाव डालने की चेतावनी भी दी है।