




तहलका न्यूज, बीकानेर।शहर की कोतवाली थाना इलाके में बुधवार हुए गैस सिलेंडर ब्लास्ट हादसे में देर रात तीन जनों के और शव मलबे में से निकाले गए। शवों की पहचान देशनोक निवासी किशन और सोनू,राम स्वरूप के रूप में हुई है। अब इस हादसे में मृतकों की संख्या 6 तक पहुंच गई है। जबकि आठ जने अस्पताल में भर्ती हैं। गौर तलब रहे की बुधवार सुबह करीब 11:00 बजे कोतवाली थाने के सामने स्थित मदान मार्केट में गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया था जिससे मार्केट की एक मंजिल की छत गिर गई और मलबे में कई जने दब गए थे। एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस के अलावा पुलिस की ओर से पूरे दिन और रात भर राहत कार्य चलाया गया।जिसमें मलबे से 5 लोगों के शव निकाले गए।इस हादसे में 21 दुकानें ध्वस्त हुई हैं।