तहलका न्यूज,बीकानेर। शारीरिक शिक्षक भर्ती 2022 में फर्जी व बैक डेट डिग्री डिप्लोमा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के प्रमाण पत्रों की गहनता से जांच कर उन्हें योग्यता सूची से बाहर निकालने तथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर एक शिष्टमंडल बुधवार को शिक्षा निदेशक कानाराम से मिला। शिष्टमंडल ने मांग रखी है कि भूपेन्द्र सारण के पास पकड़ी गई डिग्री-डिप्लोमा में आएं विश्वविद्यालय और कॉलेज की गहनता से जांच की जावें। यहीं नहीं विश्वविद्यालय और कॉलेज के विद्यार्थियों को 2018 की भर्ती में अयोग्य किया गया था और जिस विश्वविद्यालय व कॉलेज के पास एनसीटीई की मान्यता नहीं उस विश्वविद्यालय व कॉलेज के विद्यार्थियों को बाहर किया जावें। साथ ही बोर्ड द्वारा शिक्षा निदेशालय को दी गई 12 विवि की सूची,सरकारी सेवा में रहते बीपीएड डिग्री प्राप्त करने वाले,आवंटित सीटों से ज्यादा अभ्यार्थियों को बीपीएड-डीपीएड करवाने वाले विश्वविद्यालय और कॉलेज की जांच,जिन विद्यार्थियों के पास एआईयू का स्पोर्टस प्रमाण पत्र, एनसीटीई की गाइडलाइन के हिसाब से बीपीएड करने के लिये तय मानदंड़ों में आने वालों की सघन जांच करने के बाद ही चयनित अभ्यार्थियों को ज्वानिंग दी जाएं। प्रतिनिधिमंडल में सौरभ बिठ्ठू,मुकेश राजपुरोहित,गोपाल सिंह,कैलाश,राकेश व लोकेश सहित अनेक जने शामिल रहे।