तहलका न्यूज,बीकानेर। आरएलपी सुप्रीमो एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल एक दिवसीय पर आज बीकानेर आएं। इस दौरान उन्होंने डूंगर कॉलेज में छात्र संसद कर भाजपा कांग्रेस पर मिली भगती का आरोप लगाते हुए छात्र संघ चुनाव नहीं करवाने की बात कही। उन्होंने आरोप लगाया कि छात्रसंघ चुनाव रोकने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महेश जोशी को टास्क दी। भाजपा से पहले बात की। दोनों दल मिलकर एक हो गए और छात्रसंघ चुनाव पर रोक लगा दी। जब छात्र और युवा को कुचलने में दोनों दल एक हो गए तब आरएलपी सड़क पर उतरकर संघर्ष कर रही है। जोधपुर में परमिशन नहीं दी तब भी रैली की। 14 सितंबर को जयपुर में महारैली होगी उसमें सभी को पहुंचकर ताकत दिखानी है। बेनीवाल ने पेपर लीक, अग्निवीर भर्ती और छात्र संघ चुनाव पर रोक के विरोध में पुरजोर आवाज उठाई। छात्र राजनीति से सक्रिय राजनीति में आए बेनीवाल के समर्थकों में बड़ी तादाद युवाओं की है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इस बात का मलाल है कि वो कभी यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष नही बन पाए और यह बात हमेशा उनके मन में खटकती है मगर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी छात्र हितों के अधिकार के लिए पुरजोर संघर्ष कर रही है। राजस्थान की सरकार में एक दर्जन विधायक और मंत्री छात्र राजनीति से आगे बढ़कर विधानसभा में पहुंचे मगर राजस्थान की सरकार ने जब इस वर्ष छात्र संघ चुनाव करवाने पर रोक लगाई तो सभी खामोश हो गए। आरएलपी के अलावा छात्र हितों की लड़ाई लडऩे के लिए कांग्रेस और भाजपा दोनों खामोश हो गए । बेनीवाल ने कहा 14 सितंबर को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में छात्र संघ चुनाव बहाल करवाने तथा बेरोजगार युवाओं को न्याय दिलवाने की मांग को लेकर हुंकार महारैली कर रहे हैं। इसमें अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, सरकार को छात्र शक्ति की मांग पर झुकना पड़ेगा और युवा इस बार मत की चोट से सरकार की ईंट से ईंट बजा देगा।सांसद बेनीवाल ने जहां गहलोत और वसुंधरा के आपसी गठजोड़ के आरोप लगाए वहीं आर एल पी के सदस्यता अभियान को प्रदेश भर में मिले अपार समर्थन का भी जिक्र किया। सेना में लाई गई अग्निपथ योजना को लेकर केंद्र पर भी हमला बोला।