तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के जेएनवीसी थाना पुलिस ने 20 ग्राम अफीम के साथ एक जने को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी सुरेश पचार के अनुसार पकड़ा गया आरोपी पांचू के धरनोक निवासी 30 वर्षीय रामधन खींचड़ है। जिसके पास से अवैध अफीम पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि उपनिरीक्षक नरेन्द्र कुमार द्वारा शिवबाड़ी रोड पर चैकिंग के दौरान इस आरोपी की संदिग्ध गतिविधियों के बाद तलाशी ली तो उसके पास से 20 ग्राम अफीम मिला। इस कार्रवाई में कानि धर्मेन्द्र,राकेश,हनुमान व महिला कानि कौशल्या शामिल रही।