तहलका न्यूज,बीकानेर।नगर पालिका देशनोक द्वारा जनहित की दिशा में सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से पात्र नागरिकों को लाभान्वित करने के लिए नगर पालिका क्षेत्र में घर – घर सर्वे कार्य किया गया। नगर पालिका देशनोक के अध्यक्ष ओम प्रकाश मूंधड़ा ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी विभिन्न प्रकार की पेंशन, पालनहार और दिव्यांग कल्याणार्थ संचालित योजनाओं की जानकारी देने, पात्र व्यक्तियों,परिवारों का चयन करने के लिए नगर पालिका के कार्यकर्ताओं द्वारा सभी वार्डों में 2000 से अधिक घरों में जाकर सर्वे कार्य किया है। सर्वे के दौरान 201 व्यक्तियों, परिवारों को लाभान्वित करने के लिए चयनित किया गया। उन्होंने बताया कि इनमें से कुछ को लाभान्वित कर दिया गया है और शेष व्यक्तियों, परिवारों को भी फोलोअप कर लाभान्वित किया जा रहा है। एक भी पात्र व्यक्ति सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे मूंधड़ा ने बताया कि इस सिद्धांत के अनुसरण करते हुए नगर पालिका द्वारा घर घर जाकर सर्वे करवाकर लाभान्वित करवाने का कार्य सुशासन की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है ।