तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर में नासूर बन रही सफाई व सीवरेज समस्या को लेकर निगम प्रशासन की असफलता को लेकर आज फिर एक पार्षद ने हुंकार भरते हुए निगम आयुक्त के कक्ष में हंगामा किया। वार्ड 35 से निर्दलीय पार्षद मनोज विश्नोई ने आयुक्त के कमरे में बिस्तर लगा दिया और समस्या का समाधान न होने तक वहीं बैठने का निर्णय लिया। इस दौरान पार्षद विश्नोई ने आयुक्त को खरी खोटी सुनाते हुए कहा कि पंचशती सर्किल सादुल गंज पर पिछले 2 महीने से सीवरेज की समस्या भयंकर बनी हुई है। उनके द्वारा शिकायत करने के बाद भी ना तो समस्या का समाधान हुआ और ना ही अधिकारी इसकी सुनवाई कर रहे है। हालात यह है कि अधिकारी फोन तक नहीं उठा रहे है। सीवरेज की वजह से पंचशर्ती सर्किल क्षेत्र के दुकानदारों व रहवासियों को जीन मुहाल हो गया। मंजर यह है कि पूरी सड़क टूट गई और पानी भर गया। पिछले डेढ़ महीने से नगर निगम की मशीन रोज सुबह से शाम आती है और फॉर्मेलिटी करके वापस चली जाती है। पार्षद ने बताया कि 1 घंटे का किराया एक मशीन का 8000 रूपये है। पूरे दिन मशीन चलती है तो लगभग महीने में लाखों का बिल का भुगतान निगम को करना पड़ता है। उसके बाद भी समस्या जस की तस बनी रहती है। लगातार अधिकारियों को समस्या से अवगत करवाने के बाद भी समाधान नहीं होने से आक्रोशित पार्षद मनोज बिश्नोई ने नगर निगम कमिश्नर के चेंबर में गद्दे डालकर धरना लगा दिया। इस बीच पार्षद और कमिश्नर के बीच में बहस हुई। काफी देर जिदोजहद के बाद आखिर आयुक्त ने अधिकारी को मौके पर भेजकर तुरंत प्रभाव से आज ही कार्य चालू करने आदेश दिए।