शिक्षकों ने बजाई भैंस के आगे बिन
तहलका न्यूज,बीकानेर। तबादला नीति बनाकर ग्रेड थर्ड टीचरों का तबादला करने,शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखने और प्रधानाचार्य पद पर की गई पदौन्नति में पचास प्रतिशत सीधी भर्ती व पचास प्रतिशत पदौन्नति से करने की मांगों को लेकर पिछले पांच दिनों से शिक्षा निदेशालय के सामने महापड़ाव पर बैठे शिक्षकों ने सुनवाई नहीं होने से आक्रोशित होकर भैंस के सामने बिन बजाकर अपना रोष जताया। शिक्षकों ने निदेशालय से चौधरी भीमसेन सर्किल तक भैंस के साथ रैली निकली और राज्य सरकार का ध्यान अपनी मांगों की ओर आकर्षित करवाया। शिक्षक नेताओं ने बताया कि अगर उनकी मांगे सरकार के नहीं मानी तो कल शाम को सैकड़ों शिक्षकों का काफिला पैदल जयपुर कूच करेगा। यह कारवां जयपुर तक पहुंचते पहुंचते हजारों में बदल जाएगा। उसके बाद आगामी रणनीति बनाई जाएगी। संगठन के श्रवण पुरोहित ने बताया कि तृतीय श्रेणी अध्यापक पिछले दस सालों से तबादला नीति के चलते इंतजार में बैठे है। हर बार सरकार उन्हें आश्वासन देती है। किन्तु इस बार संगठन फैसला करके ही दम लेगा। पुरोहित ने रिक्त पदों को भरने के साथ साथ बकाया डीपीसी करने की मांग भी दोहराई।
अतिक्रमण पर संभागीय आयुक्त एक्शन मोड पर,फिर यहां पहुंच चलवाया पीला पंजा
तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले में अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन लगातार जारी है। एक बार फिर खुद संभाग के मुखिया अतिक्रमण के खिलाफ सडक़ पर उतर आये है। मौके पर जहां कई अतिक्रमण हटाये गये। वहीं कुछ को शाम तक की चेतावनी दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को संभागीय आयुक्त नीरज के पवन दल व बल के साथ बीकानेर के सैटेलाइट अस्पताल के पास अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचे। जहां जेसीबी मशीन से अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान दुकानों व घरों के आगे अनावश्यक रूप से बनी चौंकियां, रैम्प को हटाया गया। दूसरी ओर सैटेलाइट अस्पताल के सामने स्थित दुकानदारों को सख्त चेेतावनी दी गई कि आज शाम चार बजे तक अतिक्रमण व कब्जे हटा लें अन्यथा चार बजे के बाद अतिक्रमण पर फिर से कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर रतन बिहारी पार्क परिसर के पास से ठेलें वालों को हटाने की कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के दौरान संभागीय आयुक्त के अलावा नगर निगम के अधिकारी, कार्मिक, मशीनरी व होमगार्ड के जवान मौजूद रहे। गौरतलब रहे कि सेटेलाइट अस्पताल के पास पाबूबारी क्षेत्र के वाशिन्दों ने संभागीय आयुक्त नीरज के पवन को दशकों से नाले की समस्या से निजात दिलाने हेतु नारायण पारीक के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा था जिस पर संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने जनभावनाओं को समझते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन ओमप्रकाश मेहरा के साथ खुद पहुंचकर नाले के आस पास हो रखे कब्जे हटवाए । पिछले 50 वर्षों से हो रखे कब्जों को टूटते देख मोहल्ले के बुजुर्गों की आंखों से आंसू छलक पड़े । मोहल्ले का हर छोटा बड़ा नागरिक तालियां बजाने व नीरज के पवन के जयकारे लगाने से खुद को रोक नहीं पाया । पिछले कई दशकों से मोहल्लेवासी नाले की गंदगी का दंश झेल रहे थे और 2 दिन पूर्व नाले के पानी की निकासी ना होने के कारण सड़क पर जमा हुए पानी में हुए खड्डे में गिरने से एक व्यक्ति की मौत भी हो गयी थी । मौके की गंभीरता को देखते हुए नीरज के पवन ने खुद उपस्थित होकर मोहल्लेवासियों को इस संकट से उबारा । इस अवसर पर क्षेत्र के नारायण पारीक, शिवप्रसाद जोशी, रमेश सुथार, जयवर्धन तिवाड़ी, धीरज पारीक, मुकेश व्यास, बजरंग सोनी, गजानंद सोनी, गणेश सोनी, लक्ष्मण सुथार, मदन सोनी, पुखराज सोनी सहित अनेक गणमान्य इस सुखद पल के साक्षी बने ।
ऊर्जा मंत्री,ने किया तम्बाकू निषेध पोस्टर का विमोचन
तहलका न्यूज,बीकानेर। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर आमजन को जागरूक करने के लिए नशामुक्ति सन्देश पोस्टर्स का शनिवार को विमोचन किया। यह पोस्टर सामाजिक कार्यकर्ता भूरमल सोनी और प्रणाम सोनी द्वारा तैयार किए गए हैं। इस दौरान पूर्व उप महापौर शकीला बानो, पार्षद अंजना खत्री भी मौजूद रहे। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि तम्बाकू का सेवन बेहद घातक है। इसके सेवन से मुंह, गला, लीवर और फेफड़ों आदि में कैंसर हो सकता है। उन्होंने कहा कि 90 प्रतिशत मुंह का कैंसर गुटखा चबाने से होता है, क्योंकि इसमें घातक रासायनिक तत्व मिले होते हैं। उन्होंने कहा कि तम्बाकू, गुटखा, धुम्रपान और शराब के कारण कई तरह की असामाजिक घटनाएं भी हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में की गई जागरूकता की पहल सराहनीय है। नशामुक्त बीकाणा के लिए आमजन व संस्थाओं को आगे आना चाहिए।कला शिक्षक भूरमल सोनी और प्रणाम सोनी ने बताया कि नि:शुल्क ड्राइंग एण्ड हैंडराइटिंग शिविर में धूम्रपान निषेध सन्देशित पोस्टर्स बनाना सिखाया जा रहा है। साथ ही बच्चों को कोटपा कानून 2003 के प्रावधानों की जानकारी भी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि घर में कोई नशा छोडऩा चाहते हैं, तो सरकारी हेल्प लाइन 104 से सहायता ली जा सकती है। भूरमल सोनी ने बताया कि बाबा रामदेव पार्क में चल रहे ध्यान योग शिविर एवं द्रोणाचार्य तीरंदाजी संस्थान एम ग्राउंड में आयोजित हो रहे प्रशिक्षण सत्र में भी शिविरार्थियों ने पोस्टर का विमोचन करते हुए तंबाकू, गुटखा, शराब सहित किसी प्रकार का नशा नहीं करने का संकल्प लिया। तीरंदाजी प्रशिक्षक गणेश व्यास ने नशे के दुष्प्रभाव के बारे में बताया। योग प्रशिक्षक नंदकिशोर गहलोत ने नशा मुक्ति के लिए योग और प्राणायाम के विभिन्न अभ्यासों को अपनाने का आह्वान किया।
पीबीएम के न्यूरोलॉजी विभाग में स्ट्रोक यूनिट हुई शुरू
तहलका न्यूज,बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर से सम्बद्ध सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक के न्यूरोलॉजी विभाग में शनिवार को सभी प्रकार के लकवे से ग्रसित मरीजों के विशेष एवं बेहतर उपचार हेतु स्ट्रोक यूनिट की शुरुआत की गई । इस अवसर पर प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ गुंजन सोनी विभाग अध्यक्ष डॉक्टर जगदीश चंद्र कूकना एसएसबी प्रभारी डॉ. गिरीश प्रभाकर दिल्ली एम्स के लकवा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रोहित भाटिया, डॉक्टर इंद्रपुरी, डॉक्टर महेंद्र सिंह सिसोदिया, डॉक्टर अजय श्रीवास्तव सहित विभाग के अन्य कार्मिक उपस्थित रहे। प्राचार्य डॉक्टर सोनी ने बताया कि बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के न्यूरोलॉजी विभाग में यह स्ट्रोक यूनिट शुरू होने से लकवे से ग्रसित मरीजों को विशेष केयर के साथ अति विशेष स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर उन्हें जागरूक किया जाएगा इसी के साथ मरीजों को टाइम बाउंड उपचार उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि लकवे से ग्रसित मरीजों को समय रहते बेहतर उपचार प्राप्त हो सके साथ ही अपनी बीमारी को लेकर जागरूक हो पाएंगे।न्यूरोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ जगदीश चंद्र कूकना ने बताया की इस यूनिट में विशेष प्रशिक्षित कार्मिकों की ड्यूटी लगाई जाएगी एवं समय समय पर इन कार्मिकों को विशेष प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा जिससे यहां आने वाले लकवे से ग्रसित मरीजों को बेहतर स्वास्थ लाभ उपलब्ध करवाया जा सकें, संभाग की सबसे बड़ी अस्पताल में स्ट्रोक यूनिट शुरू करने पर न्यूरोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर कूकना सहित समस्त चिकित्सकों ने प्राचार्य सोनी का आभार जताया। उल्लेखनीय है की पीबीएम अस्पताल में राजस्थान सरकार की चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं आरजीएचएस योजना के तहत सभी बीमारियों का नि:शुल्क उपचार प्रदान किया जाता है तथा मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा एवं जांच योजना के तहत सभी मरीजों को नि:शुल्क दवाएं उपलब्ध करवाई जाती है साथ ही नि:शुल्क जांच की जाती है ।