तहलका न्यूज,बीकानेर। भारतीय विश्वविद्यालय संघ एवं हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला की ओर से आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी पावरलिफ्टिंग वुमन चैंपियनशिप 2022- 23 में बीकानेर जिले में लूणकनसर तहसील के साहबराम स्वामी की पुत्री कंचन स्वामी ने 52 किग्रा भार ग्रुप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 415 किग्रा भार उठाकर स्वर्ण पदक हासिल किया। इस मौके पर हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने संबोधित करते हुए कहा कि आज बेटियों का खेल के प्रति रुझान सामाजिक रूप से शुभ संकेत है। वहीं अपने गांव पहुंचने पर कंचन के निवास पर राजस्थान के पूर्व गृह एवं पर्यटन मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल पहुँचे और आशीर्वाद स्वरूप सभी को संबोधित करते हुए कहा कि बेटियां अब किसी भी क्षेत्र में बेटों से पीछे नहीं है। उन्होंने कहा कि खेल और शिक्षा में राजनीति की कोई दखलंदाजी नहीं होनी चाहिए। बेनीवाल ने मौके पर उपस्थित कंचन के मसल एवं न्यूट्रिशन कोच पीयूष सोढ़ी को अधिक से अधिक बेटियों को इस क्षेत्र में आगे लाने के लिए निर्देश दिए और उचित रूप से आवश्यक मदद का आश्वासन दिया। पूर्व मंत्री ने कार्यकम में अनुपस्थित रहे दोनों पॉवरलिफ़्िटंग टेक्निकल कोचों आशीष ओझा एवं सुमित धींगढ़ा को भी लाइव बातचीत में बधाई संदेश दिया । आशीष ओझा ने टेलिफोनिक माध्यम से बताया कि कंचन स्वामी ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व किया था और खुशी की बात यह है कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने ओवरऑल चैंपियन ऑफ़ चैंपियन हाउस ट्रॉफी को अपने नाम किया है। कंचन ने अपनी जीत का श्रेय अपने माता-पिता परिवार जन एवं अपने जिम गरुड़ा की संपूर्ण टीम को दिया।