तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के कोटगेट थाना इलाक़े में शनिवार देर रात को दो गुट आपस में झगड़ पड़े, जिससे सात जने घायल हुए है। जानकारी के अनुसार फड़बाजार के गैरसरियों के मोहल्ले में कांग्रेस के मनोनित पार्षद आज़म अली और शान मोहम्मद के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग आपस में लाठियाँ लेकर एक-दूसरे पर टूट पड़े। झगड़े में सात जने घायल होकर पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुँचे। यहां चिकित्सकों ने उनकी जाँच कर एक्सरे कराने के लिए भेजा एक्सरे रूम के आगे दोनों गुटों में फिर बोलचाल हो गई। जिस को देखते हुए पुलिस को हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को हटाया। ट्रॉमा सेंटर में सीओ सिटी श्रवण दास संत, कोटगेटट थानाधिकारी मनोज शर्मा,सदर थानाधिकारी कुलदीप सिंह मौके पर मौजूद है। वही आरएससी की टीम भी मौजूद है। ट्रॉमा सेंटर के डॉक्टर कपिल पूरी टीम के साथ घायलों का इलाज कर रहे है।वही पीबीएम के सुरक्षा गार्ड अधिकारी बाघसिंह भी मौजूद है।
टॉमा सेन्टर में भी बिगड़ा माहौल
बताया जा रहा है कि अस्पताल पहुंचने के बाद भी इन दोनों गुटों में तनाव के हालात पैदा हो गये। ऐतिहात के तौर पर पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी और यहां एकत्रित हुए लोगों को तितर बितर करना पड़ा। जानकारी मिली है कि तनाव न हो इसके लिये पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता भी बुलाया गया।
इनके आई है चोटें
इस झगड़े में मनोनीत पार्षद आजम के अलावा महबूब,शान मोहम्मद,सत्तू,अब्बास,शाहिद व सिकन्दर के चोट आई है। इनको उपचार के लिये पीबीएम ले जाया गया।